Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:02 IST, January 17th 2025

वो उसे नानू कहती थी...42 साल के मोहम्मद इस्‍लाम ने 5 साल की मासूम को दिए 5 रुपए, किडनैप कर मुंह में कपड़ा ठूंस किया रेप

जबलपुर दरिंदगी की एक वारदात सामने आई है। यहां 42 साल के मोहम्मद इस्‍लाम ने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्‍ची को 5 रुपए का लालच देकर किडनैप किया फिर रेप किया।

Reported by: Digital Desk
वो उसे नानू कहती थी...42 साल के मोहम्मद इस्‍लाम ने 5 साल की मासूम को दिए 5 रुपए, किडनैप कर मुंह में कपड़ा ठूंस किया रेप | Image: Republic/Pixabay

Jabalpur Rape: मध्‍य प्रदेश के जबलपुर दरिंदगी की एक वारदात सामने आई है। यहां 42 साल के मोहम्मद इस्‍लाम ने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्‍ची को 5 रुपए का लालच देकर किडनैप किया फिर रेप किया फिर घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। यह जानकर आपका खून खौल उठेगा कि मासूम बच्‍ची इस्‍लाम को नानू (नाना) कहा करती थी। पुलिस ने आरोपी इस्‍लाम को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक रेप की घटना जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र में 15 जनवरी को हुई।  पीड़ित के परिजनों ने 16 जनवरी को पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि 15 जनवरी की शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस्‍लाम ने बच्ची को 5 रुपए दिए और गोद में उठाकर ले गया। वहां कमरे में बच्‍ची के मुंह में कपड़ा डालकर उससे रेप किया। दरिंदगी के बाद वो मासूम बच्ची को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया।

बच्ची ने रोते हुए बताया, नानू ने कपड़े उतारे और...

बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची। उसने मां को बताया कि पास में रहने वाले नानू (इस्लाम) ने उसके कपड़े उतार दिए थे। बच्ची की मां तुरंत आरोपी के घर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। अगले दिन 16 जनवरी को बच्ची के पिता घर आए तब हनुमान ताल थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी धीरज राज और एसआई संगीता चौधरी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल पहुंचे, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला।

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि शुक्रवार की सुबह आरोपी मोहम्मद इस्लाम (42) अपने घर के पास देखा गया। वह शहर छोड़ने की फिराक में है। जानकारी लगते ही पुलिस मोहरिया क्षेत्र पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी इस्लाम कचरा गाड़ी चलाता है।

इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan: थोड़ा और गहरा होता घाव तो सैफ को मार जाता लकवा, पूरी जिंदगी नहीं हो पाते खड़े; डॉक्‍टर ने बताया सबकुछ

अपडेटेड 21:02 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: