पब्लिश्ड 19:28 IST, January 20th 2025
Rinku Singh: जिन गलियों में सिलेंडर डिलीवरी करते थे पिता, वहां दौड़ाई इतनी महंगी बाइक; रिंकू का तोहफा हो गया VIRAL
Rinku Singh: टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अपने पिता को एक शानदार धांसू बाइक गिफ्ट की है। जिसकी कीमत लाखों में है।
- खेल
- 3 min read
Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर जितना शानदार हैं उनके क्रिकेटर बनने के कहानी उती ही संघर्षपूर्ण हैं। रिंकू सिंह को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने साइकिल से घर-घर सिलेंडर डिलीवर किए हैं। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। स्टार फिनिशर रिंकू सिंह ने अपने पिता को एक ऐसी धांसू वाइक गिफ्ट की है जिसे देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह जा रही हैं।
जब पिता अपने बच्चे को कोई गिफ्ट देता है तो बच्चा बहुत खुश हो जाता है लेकिन जब बच्चे बड़े होकर माता-पिता के लिए कुछ करते हैं या उन्हें गिफ्ट देते हैं तो उस खुशी का अंदाजा तो कोई लगा ही नहीं सकता। टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अपने पिता को ऐसा ही खास तोहफा दिया है।
रिंकू सिंह ने पिता को दी धांसू बाइक
रिंकू के पिता सिलेंडर डिलिवरी का काम करते थे। अब दौलत-शोहरत और क्रिकेट वर्ल्ड में एक मुकाम पाने के बाद रिंकू ने अपने पिता को खानचंद्र सिंह को खास तोहफा दिया है। 27 साल के रिंकू सिंह ने अपने पिता खानचंद्र सिंह को 3.19 लाख रुपये की कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट में दी। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिंकू सिंह के पिता को अपनी नई बाइक पर सवारी का आनंद लेते देखा जा सकता है।
रिंकू अब माता-पिता का हर सपना करना चाहते हैं पूरा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू ने संघर्ष की आंच में तपकर अपनी पहचान बनाई है। रिंकू और उनका परिवार काफी संघर्षों से गुजरा है। एक समय तो उनके पिता ने क्रिकेट छोड़कर कोई काम करने की सलाह दी थी ताकि परिवार आर्थिक तंगी से उबर सके। हालांकि, रिंकू अब शोहरत हासिल करने के बाद अपने माता-पिता के हर सपने को पूरा करना चाहते हैं।
रिंकू सिंह ने पिता का वाइक वाला वीडियो शेयर किया
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिंकू के पिता को अपनी नई बाइक चलाने का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं, बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हीरो।” पिछले हफ्ते रिंकू सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वे किसी फंक्शन के दौरान वेटरों को पैसे बांटते हुए नजर आए थे।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रिश्ता
रिंकू सिंह फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया के साथ कोलकाता रवाना हो चुके हैं। रिंकू को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इस स्टार बल्लेबाज के समाजवादी पार्टी की युवा सासंद प्रिया सरोज संग शादी की बातें चल रही हैं। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने दोनों के रिश्ते की खबर पर पुष्टि लगाई है। हालांकि अभी तक दोनों की न तो सगाई हुई है और न ही रोका।
अपडेटेड 19:28 IST, January 20th 2025