पब्लिश्ड 19:23 IST, January 20th 2025
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल रोधी अभियान के दौरान हुई।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
2 नक्सली ढेर | Image:
ANI/File
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल रोधी अभियान के दौरान हुई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। जनवरी में छत्तीसगढ़ में हुईं अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं। सुरक्षाकर्मियों ने 16 जनवरी को एक बड़े अभियान के तहत बीजापुर जिले में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया कि 2024 में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल 219 नक्सलियों को मार गिराया है।
अपडेटेड 19:23 IST, January 20th 2025