Published 13:39 IST, August 7th 2024
'जनता PM के घर में घुसी, अब भारत का नंबर', बांग्लादेश हिंसा के बाद कांग्रेस नेता ने दिया भड़काऊ बयान
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कथित तौर पर कहा कि नरेंद्र मोदी, जो जनता सड़क पर हिलोरे ले रही है, एक दिन वो तुम्हारे निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी।
- भारत
- 3 min read
Sajjan Verma: बांग्लादेश में विद्रोह और सरकार के तख्तापलट के बाद अब भारत में कांग्रेसी नेता भड़काऊ बयानबाजी करने लग गए हैं। बांग्लादेश में सोमवार को विद्रोहियों ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया था। हालात बेहद गंभीर होने पर शेख हसीना को प्रधानमंत्री आवास ही नहीं अपना मुल्क छोड़ना पड़ा था। अब कांग्रेस के नेता भारत में भी इसी तरह के माहौल की बात करने लगे गए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कथित तौर पर ऐसी ही भड़काऊ टिप्पणी की है।
बीजेपी नेता आशीष ऊषा अग्रवाल ने सज्जन वर्मा का भड़काऊ बयान वाला एक तथाकथित वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा को एक कार्यक्रम में कथित तौर पर ये कहते हुए सुना गया है कि, 'नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है, वो तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी।' सज्जन वर्मा ने एक तथाकथित वीडियो में कहा, 'बांग्लादेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। नरेंद्र मोदी जी याद रखना, एक दिन गलत नीतियों से जनता आपके भी प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लेगी।' कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा, 'अभी श्रीलंका में हुआ। जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी। फिर बांग्लादेश में जनता पीएम आवास में घुसी। अब भारत का नंबर है।'
बीजेपी नेताओं के घरों में जनता घुसेगी- सज्जन
कांग्रेस नेता ने सार्वजनिक मंच से ही नहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए भी अपनी बात को दोहराया। पत्रकारों से बातचीत में सज्जन वर्मा ने कहा कि 'मैंने माइक से आह्वान किया है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन यादव सुन लो, पहले बांग्लादेश की जनता प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। 6 महीने पहले श्रीलंका में जनता घुस गई थी। अब तुम्हारे घरों में जनता घुसेगी।'
सलमान खुर्शीद ने भी दिया भड़काऊ बयान
इसके पहले भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी कथित तौर पर भड़काऊ बयान दिया। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पीटीआई के मुताबिक, कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, 'कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है। यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है। हम जीत का जश्न मना रहे हैं, हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि 2024 की जीत या सफलता शायद मामूली थी, शायद अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।' उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि सतह के नीचे कुछ तो है। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां भी हो सकता है... हमारे देश में फैलाव से चीजें उस तरह फैलने से बच जाती हैं, जिस तरह बांग्लादेश में फैली हैं।’
Updated 13:39 IST, August 7th 2024