Download the all-new Republic app:

Published 21:21 IST, October 21st 2024

BREAKING: छिंदवाड़ा से BJP सांसद विवेक बंटी को पाकिस्तान से फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR

BIG BREAKING: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक बंटी साहू को जान से मारने की धमकी मिली है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Vivek Bunty Sahu | Image: @kumarviveksahu

सत्य विजय सिंह

BIG BREAKING: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के सांसद विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस नंबर से विवेक बंटी साहू को धमकी दी गई है वो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस मामले में भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने कोतवाली थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। कोतवाली टीआई ने कहा नम्बर के आगे जो कोड है वो पाकिस्तान का है। विभिन्न पहलुओं के तहत जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू ने निजी सचिव अरविंद राजपूत ने इस मामले में एक लिखित शिकायत कोतवाली थाने दी है। अरविंद राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 

धमकी भरे कॉल के बाद एक्शन में पुलिस

उमेश गोहलानी टीआई कोतवाली के मुताबिक, फोन पर एक शख्स अरविंद राजपूत से फोन पर अभद्रता से बात करने लगा और कहने लगा कि तुम और तुम्हारे बॉस ज्यादा बाहर निकलते हैं, बाहर निकलना भूल जाओगे, सीधा ऊपर दिखोगे। इस तरह की धमकियां दी गईं। मामले की सूचना मिलते ही हमने लिखित में आवेदन ले लिया है और FIR दर्ज कर ली है। चूंकि नंबर +92  सीरीज का है, जो कि पाकिस्तान है, इस पर भी जांच की जा रही कि कॉल पाकिस्तान से आया है या फिर कोई इंटरनेट की मदद ये कर रहा है। साइबर सेल की मदद से कॉल की जांच की जा रही है। जनप्रति निधि की सुरक्षा को पुलिस गंभीरता से ले रही है।   

इसे भी पढ़ें: पिता की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहे बेटे जीशान या निकल रही आह?.

Updated 21:39 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.