Published 23:51 IST, November 13th 2024
राजस्थान में बिगड़े हालात, ग्रामीणों ने नरेश मीणा को पुलिस हिरासत से छुड़ाया; SDM को मारा था थप्पड़
पुलिस ने नरेश मीणा के समर्थकों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। सूत्रों के मुताबिक नरेश मीणा के समर्थकों ने उसे पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया है।
- भारत
- 3 min read
Deoli-Uniyara: राजस्थान के टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने बवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया है और आगजनी की गई। पुलिस ने नरेश मीणा के समर्थकों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। नरेश मीणा के समर्थकों ने उसे पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया है और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को मतदान के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था, जिससे उसके समर्थक नाराज हो गए और बवाल कर दिया। नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर आगजनी और पथराव किया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और अतिरिक्त फोर्स को बुलाना पड़ा।
नरेश मीणा ने जारी की वीडियो
पुलिस हिरासत से भागने के बाद नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी कर विशेष अपिल की है। वीडियो में नरेश मीणा अपने समर्थकों से जल्दी से जल्दी देवली उनियारा समरावता गांव में हथियारों के साथ पहुंचने की अपील कर रहा है। प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर रहा है। वीडियो में नरेश मीणा खुलेआम महिला कलेक्टर की महंदी उतारने की धमकी दे रहा है। खुलेआम भारत की सेना और PM को चुनौती दे रहा है।
वीडियो में नरेश मीणा पुलिस को धमकी दे रहा है कि तुम्हारे पास जितनी गोलियां हैं अपनी बंदूकों में भर लो, लठ नरेश मीणा लेकर आ रहा है। मामले की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि राज्यस्थान मुख्यमंत्री ने डीजीपी से बात कर हालत की जानकारी ली है।
इस बात पर हुआ बवाल
ये पूरा विवाद देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव से शुरू हुआ। ग्रामीणों ने यहां चुनाव का बहिष्कार कर रखा था। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उनका गांव उनियारा उपखंड में था, लेकिन पिछली सरकार में गांव को देवली उपखंड में कर दिया था। जिससे ग्रामीण नाराज हैं और चुनाव का बहिष्कार कर रखा है। ग्रामीण मांग कर है कि उनके गांव को फिर से उनियारा उपखंड में शामिल किया जाए।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाकर मतदान कराने की कोशिश कर थे, इसी दौरान मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी पहुंच जाते हैं। नरेश मीणा और मालपुरा SDM अमित चौधरी के बीच बहस हो गई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। इसी बात पर तैश में आकर नरेश मीणा ने एसडीएम के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।
Updated 00:22 IST, November 14th 2024