पब्लिश्ड 14:57 IST, September 16th 2024
चुपके से आया, गलत तरीके से छुआ, कपड़े उतार दिए...कोलकाता के एक और सरकारी अस्पताल में घिनौनी हरकत
रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि आरोपी की पहचान तनय पाल के रूप में हुई है, जो अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करता था।
- भारत
- 2 min read
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर छिड़ा बवाल अभी खत्म नहीं हुआ कि कोलकाता के ही एक दूसरे सरकारी अस्पताल में महिला संग छेड़खानी की घटना सामने आई है। यहां के बाल स्वास्थ्य संस्थान (ICH) के बच्चों के वार्ड में सो रही 26 साल की महिला के साथ वॉर्ड ब्वॉय ने छेड़खानी की।
घटना तक हुई जब वो सो रही थी। उसका बीमार बच्चा भर्ती था। रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि आरोपी की पहचान तनय पाल के रूप में हुई है, जो अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करता था। उसने बच्चों के वार्ड में प्रवेश किया, महिला को अनुचित तरीके से छुआ और उसके कपड़े उतार दिए। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले की की शिकायत मिलने पर कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी तनय पाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी तनय पाल को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
बीरभूम जिले में नर्स से हुई थी छेड़छाड़
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। यह घटना उस समय हुई थी जब नर्स उस व्यक्ति को ड्रिप लगा रही थी जिसे तेज बुखार के कारण स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।
इसे भी पढ़ें- पैसे की भूख या...जूस में पेशाब, रोटी में थूक, फालूदा में स्पर्म; घिनौनी करतूत जिससे मानवता शर्मसार
अपडेटेड 17:52 IST, September 16th 2024