Download the all-new Republic app:

Published 10:28 IST, September 13th 2024

Karnataka: मांड्या में मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 लोग गिरफ्तार, झड़प का मामला

कर्नाटक के नागमंगला में भगवान गणेश की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


3 people arrested during idol immersion in Mandya case of clash | Image: PTI/file

कर्नाटक के नागमंगला में भगवान गणेश की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मांड्या जिले के नागमंगला शहर में बुधवार को हुई झड़प के दो दिन बाद स्थिति सामान्य हो गई है। झड़प के बाद भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की, जिससे तनाव पैदा हो गया था।

हालांकि शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और 14 सितंबर तक क्षेत्र में चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस मामले में तीन और गिरफ्तारियों के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।

मांड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलदांडी ने कहा…

बृहस्पतिवार को फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की एक टीम ने भी साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। मांड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलदांडी ने ‘पीटीआई-भाषा’ कहा, “यहां स्थिति शांतिपूर्ण है और पहले से ही गिरफ्तार किए गए 52 लोगों के अलावा, हमने घटना के संबंध में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निषेधाज्ञा 14 सितंबर तक लागू रहेगी।”

पुलिस के अनुसार बुधवार को जब बद्रीकोप्पलु गांव से श्रद्धालु शोभायात्रा निकाल रहे थे तब दो समूहों के बीच बहस हो गई और कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया जिससे स्थिति बिगड़ गई। पुलिस के मुताबिक दोनों समूहों के बीच झड़प के बाद कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। शोभायात्रा निकालने वाले युवाओं के समूह ने थाने के निकट विरोध प्रदर्शन किया और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

ये भी पढ़ें - Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को जमानत या जेल, आज फैसले का दिन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:28 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.