Published 13:42 IST, September 3rd 2024
झारखंड कांस्टेबल भर्ती: 11 अभ्यर्थियों की मौत के बाद जागी हेमंत सरकार, भर्ती को लेकर आया बड़ा आदेश
झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई दौड़ में अब तक 11 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि हो चुकी। अब सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है।
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार एक बार फिर विपक्ष के सवालों के घेरे में है। दरअसल, राज्य में उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई दौड़ में अब तक 11 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि हो चुकी। राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर चल रही दौड़ के क्रम में 11 दिनों के अंदर 11 अभ्यर्थियों की मौत की बात सामने आ रही है। वहीं, 200 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। इतनी मौतों और विपक्ष के दवाब के बाद अब हेमंत सरकार जागी है और भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भर्ती प्रक्रिया को अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने के भी आदेश दिए हैं। नए आदेशों के अनुसार, अब दौड़ का आयोजन सुबह 9 बजे के बाद नहीं किया जाएगा। फिजिकल एग्जाम सेंटर पर डॉक्टरों की व्यवस्था होगी। अगर किसी अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ती है तो उसे तुरंत डॉक्टरों के पास ले जाया जाएगा।
कांस्टेबल भर्ती पर हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला
हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी अपने X हैंडल पर दी। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा,उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है।
अगले तीन दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया स्थगित स्थगित
नए आदेश के मुताबिक, एहतियातन अगले 3 दिनों के लिए हमने इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है। दौड़ का आयोजन अब प्रातः 9 बजे के बाद किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को दौड़ के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत महसूस होगी उनके लिए चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होगी तथा सभी प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभागियों के लिए नाश्ते/फल का व्यवस्था होगी जिससे कि कोई भूखे पेट दौड़ में हिस्सा न ले।
शारीरिक परीक्षण के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत
वहीं, अभ्यर्थियों की मौत पर झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन अमोल विनुकांत होमकर ने कहा, झारखंड आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए राज्य में सात केंद्र बनाए गए हैं। दुर्भाग्य से आबकारी कांस्टेबल भर्ती अभियान के दौरान शारीरिक परीक्षण के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। जांच जारी है।
इस प्रक्रिया के तहत होती है बहाली
बता दें कि झारखंड में पुरुष सिपाही भर्ती के लिए 60 मिनट में 10 किमी के दौड़ करायी जाती है। पहले शाराीरिक परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में लगानी होती थी, इसके बाद लंबी व ऊंची कूद की परीक्षा होती थी। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनती थी। मगर साल 2016 के बाद नियम में बदलाव किए गए और 10 किमी के दौड़ को एक घंटे में पूरे करने का नियम बनाया गया।
Updated 13:42 IST, September 3rd 2024