Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:58 IST, August 2nd 2024

'मैं जया अमिताभ बच्चन... आपने लंच किया?', सपा सांसद की ये बातें सुन ठहाकों से गूंज उठा सदन; VIDEO

जया ने खुद से ही अपना नाम 'जया अमिताभ बच्चन' कहा। ये सुनते ही सभापति जगदीप धनखड़ खिलखिला उठे। खुद जया बच्चन भी ये बोलते ही हंसने लगी।

Reported by: Ruchi Mehra
सदन में लगे ठहाके | Image: X

Jaya Bachchan in Parliament: संसद के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार (2 अगस्त) को राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कुछ ऐसा कहा कि सदन में मौजूद हर कोई ठहाके लगाने लगा। सभापति जगदीप धनखड़ भी जया बच्चन की बातें सुन खिलखिलाकर हंस पड़े। सोशल मीडिया पर राज्यसभा की कार्यवाही का ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

बीते दिनों जया बच्चन का सदन में भड़कते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह पूरे नाम से बुलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए नजर आई थीं। पति अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ने पर वह भड़क गई और कहा कि उन्हें जया बच्चन ही कहकर ही बुलाया जाए।

जब जया ने खुद को बताया ‘जया अमिताभ बच्चन’

अब जया बच्चन खुद अपने इस बयान पर मजे लेती नजर आईं। शुक्रवार (2 अगस्त) को कार्यवाही के दौरान जया ने खुद से ही अपना नाम 'जया अमिताभ बच्चन' कहा। ये सुनते ही सभापति जगदीप धनखड़ खिलखिला उठे। खुद जया बच्चन भी ये बोलते ही हंसने लगी और पूरे सदन ठहाकों से गूंज उठा।

सदन में जया बच्चन से कहा, “सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछना चाहती हूं कि”... सपा सांसद के इतना कहते ही पूरा सदन जोर-जोर से हंसने लगाइसके बाद उन्होंने सभापति से आगे पूछा कि क्या आज आपको लंच ब्रेक मिला? नहीं लिया। तब ही आप बार-बार जयराम रमेश का नाम ले रहे हैं। जब तक उनका नाम नहीं लेते, तो आपका खाना हजम नहीं होता।

धनखड़ ने दिया ये जवाब

इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें जवाब दिया कि आज मैंने लंच टाइम पर लंच नहीं किया। इसके बाद लंच जयराम रमेश के साथ किया और आज ही किया था। धनखड़ ने आगे कहा कि मैं सबको बता दूं कि ये पहला मौका है कि मैं आपका जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों का फैन हूं। इस पर जया ने उनसे सवाल करती हैं कि ये पहला मौका क्यों है? जिस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि क्योंकि मुझे आज तक ऐसा कोई कपल नहीं मिला।ट

जब सदन में भड़की थीं जया बच्चन

बता दें कि इससे पहले बीते दिनों सदन में जया बच्चन पूरे नाम से बुलाए जाने पर भड़की थीं। उपसाभपति हरिवंश नरायण सिंह ने जया बच्चन को चर्चा में बोलने के लिए उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया। इस पर उन्होंने कहा था कि उन्हें सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी हो जाता। उन्होंने यह भी कहा था कि ये कुछ नया ट्रेंड शुरू हुआ है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं है। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।

यह भी पढ़ें: राघव ने संसद में उठाया फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा ऐसा मुद्दा, गदगद हो गईं परिणीति, बोले- यू आर…

Updated 20:58 IST, August 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.