पब्लिश्ड 21:39 IST, September 5th 2024
जबलपुर: गर्ल्स कॉलेज में अश्लील वीडियो कांड! ब्लैकमेलर ने छात्राओं डरा कर ऐंठी रकम, ABVP का प्रदर्शन
जबलपुर के एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के अश्लील वीडियो कांड से हड़कंप मच गया है। एक के बाद एक कई छात्राओं को फोन कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read
Jabalpur News: जबलपुर के एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के अश्लील वीडियो कांड से हड़कंप मच गया है। एक के बाद एक कई छात्राओं को फोन कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। अनजान नंबरों से आने वाले इन फोन कॉल के जरिए ब्लैकमेलर छात्राओं को उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहा है।
छात्राओं के मोबाइल पर ब्लैकमेलर के द्वारा अश्लील वीडियो और फोटो भी लगातार भेजे जा रहे हैं। पिछले करीब एक हफ्ते से छात्राओं को धमकी और ब्लैकमेल करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। हैरान और चौंका देने वाले इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कई छात्राओं ने अपने साथियों से अपनी आपबीती बयां की।
गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजे जाने का खुलासा
खबर छात्र संगठनों तक पहुंची और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। शासकीय मानकुंवर बाई गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजे जाने का खुलासा हुआ है जिनमें से अब तक 50 से ज्यादा छात्राओं के द्वारा ब्लैकमेलर को पैसे देने की भी बातें सामने आ रही है। हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत जबलपुर के साइबर सेल में करने के साथ ही पुलिस में भी लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें शुरुआती दौर में दो छात्राओं के द्वारा ब्लैकमेलर को पैसे देने की बातें सामने आई है।
ABVP ने घटना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
इसी मामले को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्राओं ने शासकीय मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन पर इस मामले में कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। छात्राओं के नंबर ब्लैकमेलर तक कैसे पहुंचे इस बात को लेकर भी हर कोई हैरत में है।
कई छात्राओं ने ब्लैकमेलर्स को ट्रांसफर किए पैसे- प्रिंसिपल
कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज की सूचनाओं और सर्कुलर छात्राओं तक पहुंचाने के लिए टेलीग्राम जैसे एप का सहारा लिया जाता है। ऐसे में यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि टेलीग्राम एप के जरिए ही छात्राओं के नंबर बाहर लीक हो रहे हैं। मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि कई छात्राओं ने ब्लैकमेलर के झांसे में आकर हजारों की रकम भी उन्हें ट्रांसफर कर दी है। कुछ छात्राओं का यह भी कहना है कि ब्लैकमेरों ने पुलिस अफसर बनकर छात्राओं को फोन किया जा रहा है। फिलहाल जबलपुर पुलिस के अलावा साइबर सेल भी इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करने में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ में महिला एडवोकेट की हत्या के बाद बवाल, सीएम योगी से वकीलों की अपील- आरोपी के घर चले बुलडोजर
अपडेटेड 21:43 IST, September 5th 2024