Download the all-new Republic app:

Published 15:53 IST, October 5th 2024

Breaking: देशभर में इंडिगो एयरलाइन के बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी,एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी कतारें

इंडिगो एयरलाइन को सिस्टम आउटेज का सामना पड़ा है। इससे देशभर में बुकिंग सिस्टम फेल हो चुका है। एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी कतारें लग चुकी हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


undefined | Image: undefined

IndiGo Airlines : इंडिगो एयरलाइंस के सिस्टम में गड़बड़ी हो गई है। देशभर में इंडिगो एयरलाइन का बुकिंग सिस्टम फेल हो चुका है। सिस्टम की सुस्ती के कारण इसकी वेबसाइट, बुकिंग सिस्टम और उड़ान संचालन में दिक्कत आ गई है। इससे यात्रियों को चेक-इन करने में भारी परेशानी हो रही है। जानकारी मिल रही है कि एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी कतारें लग चुकी हैं।

इंडिगो को शनिवार को एक बड़े नेटवर्क आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे पूरे देश में उड़ान संचालन और ग्राउंड सेवाओं में बड़े स्तर पर समस्या खड़ी हो गई। तकनीकी गड़बड़ी के कारण यात्री हवाई अड्डों पर फंस गए, कई लोग विमान में सवार नहीं हो पाए या टिकट बुक नहीं कर पाए, जिसके परिणामस्वरूप लंबी देरी हुई और यात्रियों में निराशा बढ़ गई। इंडिगो ने एक बयान में इस मुद्दे को स्वीकार किया और इसे अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन बताया, जिसने इसकी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम को प्रभावित किया है।

यात्रियों को एयरलाइन ने आश्वस्त किया

एक सलाह में एयरलाइन ने कहा कि ग्राहकों को हवाई अड्डे पर धीमी चेक-इन और लंबी कतारों समेत प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है। इंडिगो ने यात्रियों को ये भी आश्वस्त किया कि उनकी टीम सामान्य स्थिति बहाल करने और यात्रियों की सहायता करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: जमानत के लिए सत्येंद्र जैन करना होगा इंतजार, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Updated 15:53 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.