पब्लिश्ड 13:25 IST, January 5th 2025
BIG BREAKING: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, क्रैश हुआ कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर; 3 लोगों की मौत
BIG BREAKING: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, क्रैश हुआ कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर; 3 लोगों की मौत
- भारत
- 2 min read
पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया, जहां कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में 3 लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। यह घटना दो महीने बाद हुई है जब तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर पोरबंदर हेलीकॉप्टर पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे हादसे का शिकार हुआ। हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और हादसा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त हुआ। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल तीन लोग थे। इस दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई।
कई बार हादसों का शिकार हो चुका है ध्रुव हेलीकॉप्टर
गौरतलब है कि बीते सितंबर में ही भारतीय तटरक्षक बल का ध्रुव हेलीकॉप्टर ही अरब सागर में हादसे का शिकार हुआ था। उस हादसे में क्रू के तीन सदस्य लापता हो गए थे। क्रू के एक सदस्य को बचा लिया गया था। इससे पहले मार्च में भी नौसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।
ध्रुव हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था।
कई साल की परीक्षण उड़ानों के बाद साल 2002 में इसे भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत 12 लोग बैठ सकते हैं। इस सैन्य और नागरिक दोनों उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्रुव हेलीकॉप्टर को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स से भी लैस किया जा सकता है। साथ ही इससे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी दागी जा सकती हैं। ध्रुव हेलीकॉप्टर को इसकी कैटेगरी का बेहतरीन हेलीकॉप्टर माना जाता है।
अपडेटेड 14:24 IST, January 5th 2025