Published 08:31 IST, June 7th 2024
LIVE UPDATES/ India News Update: संसदीय दल के नेता चुने गए मोदी, बोले- 'देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी है'
India News Live Update: 7 जून को सुबह 11:00 बजे NDA की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक के बाद NDA सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद NDA के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और अपनी सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।
- भारत
- 10 min read
- Listen to this article
22:58 IST, June 7th 2024
नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं- रमेश अवस्थी
कानपुर से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद निर्वाचित रमेश अवस्थी ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विपक्ष का काम है सवाल उठाना, मेरा मानना है कि इतना सशक्त गठबंधन अभी तक नहीं बना है।
22:52 IST, June 7th 2024
एलन मस्क ने पीएम मोदी को दी बधाई
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने ट्वीट किया, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में रोमांचक काम करने की उम्मीद करता हूं।"
21:37 IST, June 7th 2024
विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक ले जाएगी NDA सरकार- बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा जनता का धन्यवाद करते हुए कहा है कि दिल्लीवासियों ने दिल्ली की सातों सीटों पर कमल खिलाया है। यह जनता का भाजपा और नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास का प्रतीक है। बांसुरी ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है, NDA की सरकार नरेंद्र मोदी के संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाएगी। 60 सालों में पहली बार जनता ने किसी प्री-पोल गठबंधन को पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया है, यह ऐसा घटक दल है जो राजनीति के लिए सत्ता में नहीं आया है, हमारी 'राष्ट्र सर्वोपरि' की एक समान विचारधारा है।
19:57 IST, June 7th 2024
NDA के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
NDA के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है। NDA के घटक दलों के समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया और इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, सीएन मंजूनाथ, एन चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), संजय झा, एकनाथ शिंदे, एच.डी. कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अजीत पवार, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जोयंत बसुमतारी, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी और रामदास अठावले शामिल थे।
19:25 IST, June 7th 2024
हम सबने मिलकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है- केसी त्यागी
JDU प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा कि JDU ने NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। हम सबने मिलकर अगले 5 वर्षों के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है।
19:14 IST, June 7th 2024
18वीं लोकसभा में उसी गति और समर्पण के साथ काम करेंगे- पीएम मोदी
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा में, हमारे पांच वर्ष के कार्यकाल में हम उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे... आज सुबह NDA की बैठक हुई और सभी NDA के साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है और सभी NDA के साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी... राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया था और मुझे प्रधानमंत्री मनोनीत के रूप में काम करने की अनुमति दी है और शपथ समारोह के लिए सूचित किया है।"
18:27 IST, June 7th 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्हें आज एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया।
18:19 IST, June 7th 2024
नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी को आज एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को नई सरकार के गठन का न्योता दिया।
18:02 IST, June 7th 2024
विपक्ष को NDA की एकजुटता का पता चल गया- शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू व हमारे सभी गठबंधन साथियों ने जिस तरह PM मोदी पर भरोसा जताया है और जिस तरह की बातें कही हैं उससे विपक्ष को NDA की एकजुटता का पता चल गया होगा। नीतीश कुमार ने तो यह भी कहा है कि 2029 में हम और ताकत से जीतेंगे। PM मोदी के नेतृत्व में यह देश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ चुका है।
17:58 IST, June 7th 2024
विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "10 सालों में भारत का जो विकास हुआ है, वो अपने आप में चमत्कार है...प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है वो पूरा होगा...भारत दुनिया को दिशा दिखाएगा...जनता का कल्याण होगा।"
17:56 IST, June 7th 2024
NDA के सभी दल पीएम मोदी के साथ- रामदास अठावले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि NDA बहुत मजबूत है और NDA में कोई फूट का विचार भी नहीं कर सकता है। आज सभी नेताओं ने मोदी जी को आश्वासन दिया है कि आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं...NDA के सभी दल उनके साथ हैं...सभी दलों ने विश्वास जताया है कि 5 सालों में हम बहुत अच्छा काम करेंगे।
13:11 IST, June 7th 2024
India News Live: संसदीय दल का नेता चुने गए मोदी
India News Live: नरेंद्र मोदी को NDA के सहयोगी दलों के समर्थन से संसदीय दल का नेता चुना गया है। बीजेपी सांसद नरेंद्र मोदी ने कहा, हिंदुस्तान की राजनीति में गठबंधन की HISTORY में PREPOLL ALLIANCE इतना सफल नहीं हुआ, जितना NDA हुआ है। गठबंधन से हमने बहुमत हासिल किया है।
13:07 IST, June 7th 2024
India News Live: CM नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर
India News Live: मंच पर अपना मोदी को अपना समर्थन देने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बैठने के लिए आगे बढ़ें, तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के पैर छुए।
12:41 IST, June 7th 2024
India News Live: मोदी को पीएम पद के लिए समर्थन- नीतीश कुमार
India News Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आजुए हो जाए शपथ ग्रहण समारोह। जल्दी से आपका काम शुरू हो।
14:43 IST, June 7th 2024
India News Live: नितिन गडकरी ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ
India News Live: नितिन गडकरी ने भावी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा, "पिछले 10 साल में उनके(PM मोदी) नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने(पीएम नरेंद्र मोदी) काम किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं।"
12:34 IST, June 7th 2024
India News Live: राजनाथ सिंह के प्रस्ताव के समर्थन में अमित शाह का बयान
India News Live: अमित शाह ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं। यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है।"
12:32 IST, June 7th 2024
India News Live: NDA की बड़ी बैठक में क्या बोले जेपी नड्डा?
India News Live: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है। हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली। 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है।"
12:30 IST, June 7th 2024
India News Live: शाह-गडकरी और नायडू ने किया राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन
India News Live: बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन किया है।
12:28 IST, June 7th 2024
India News Live: संसदीय दल के नेता के लिए राजनाथ सिंह ने रखा पीएम मोदी का नाम
India News Live: NDA की बड़ी बैठक जारी है। आज मोदी सरकार के तीसरे टर्म के लिए सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इस बीच राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के लिए पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है। भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, "आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है।"
12:18 IST, June 7th 2024
India News Live Update: MP में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर क्या बोले कमलनाथ?
India News Live Update: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक सीट भी हासिल नहीं कर पाई। इसे लेकर जब कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा, यहां पैसे और प्रशासन का दुरुपयोग किया गया है। राहुल गांधी द्वारा शेयर मार्केट में घोटाले पर जांच के लिए JPC बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी ने जो कहा है वह तथ्य है।
12:16 IST, June 7th 2024
India News Live Update: सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे कमलनाथ
India News Live Update: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नई दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात से पहले कमलनाथ ने कहा कि राजनीति और अन्य विषयों पर चर्चा होगी। चुनाव परिणामों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि परिणाम अच्छे हैं और मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिला है। अब यह मोदी सरकार नहीं NDA सरकार है। पहले सरकार बनने तो दीजिये।
09:06 IST, June 7th 2024
अब LJP की डिमांड- चाहिए कृषि मंत्रालय और दो MOS
एनडीए की नई सरकार के गठन से पहले सहयोगी दलों के बीच मंत्रालयों की मांग बढ़ रही है। सूत्र बताते हैं कि चंद्रबाबू नायडू, नीतीश के बाद अब चिराग पासवान की तरफ से भी कुछ मंत्रालय मांगे गए हैं। एलजेपी की संभावित मांगों में कृषि मंत्रालय और दो MOS हैं। वो नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार के लिए विशेष पेकेज की मांग कर सकते हैं।
09:04 IST, June 7th 2024
UP में आज BJP विजय उत्सव मनाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी UP के सभी जिला केंद्रों पर हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाएगी। बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर शुक्रवार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर राज्य मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिला केंद्रों पर फिर एक बार मोदी सरकार के जयघोष के साथ विजयोत्सव मनायेंगे।
09:03 IST, June 7th 2024
दिल्ली में JDU की बड़ी बैठक, नीतीश ने अपने सभी सांसदों को बुलाया
दिल्ली में आज सुबह नीतीश कुमार अपने आवास पर बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। बिहार मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अपने सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया है। आज सुबह 9:45 पर नीतीश कुमार अपने आवास सांसदों के साथ बैठक करेंगे। जेडीयू संसदीय दल की बैठक में जेडीयू के सभी 12 सांसद मौजूद रहेंगे। आज जेडीयू के अपने सांसदों को नीतीश कुमार यूसीसी और अग्निवीर योजना पर मुखर्ता से बोलने के लिए भी गाइड करेंगे। दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू सांसदों की होने जा रही इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
08:30 IST, June 7th 2024
India News Live Update: NDA की बड़ी बैठक आज
India News Live Update: 7 जून को सुबह 11:00 बजे NDA की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक के बाद NDA सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद NDA के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और अपनी सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।
Updated 22:59 IST, June 7th 2024