Download the all-new Republic app:

Published 15:01 IST, October 2nd 2024

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बुधवार को सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा न हो कि यह संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले ले।

Follow: Google News Icon
×

Share


EAM Jaishankar | Image: AP

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बुधवार को सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा न हो कि यह संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले ले।

भारत ने यह टिप्पणी तब की है जब एक दिन पहले ईरान ने इजराइल द्वारा हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला तथा आतंकवादी समूह के अन्य कमांडरों की हत्या के जवाब में यहूदी देश पर करीब 200 मिसाइलें दागीं।

नयी दिल्ली ने कहा कि वह पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित है और उसने सभी मुद्दों को ‘‘संवाद तथा कूटनीति’’ के जरिए हल करने का आह्वान किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित हैं और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने तथा नागरिकों की रक्षा करने के अपने आह्वान को दोहराते हैं।’’

उसने एक बयान में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में न ले और हम अनुरोध करते हैं कि सभी मुद्दों को संवाद तथा कूटनीति के जरिए हल किया जाए।’’

ये भी पढ़ेंः Iran Israel News: ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव भारत की नजर, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 15:01 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.