Download the all-new Republic app:

Published 23:49 IST, September 6th 2024

IIT गुवाहाटी एयरबस के साथ मिलकर खोलेगी ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर, CM हिमंत ने किए साइन

इस वैश्विक प्रशिक्षण केंद्र को असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थापित किया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस समझौता ज्ञापन पर साइन किए।

Follow: Google News Icon
×

Share


IIT गुवाहाटी | Image: IIT Guwahati

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने विमान विनिर्माता एयरबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक वैश्विक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए शुक्रवार को समझौता किया। विमानन क्षेत्र को समर्पित इस वैश्विक प्रशिक्षण केंद्र को असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थापित किया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान कहा कि यह सहयोग वैमानिकी प्रौद्योगिकी में कुशल कर्मियों को उपलब्ध कराने में एक लॉजिस्टिक केंद्र के रूप में असम के उभार का मार्ग प्रशस्त करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे राज्य में एयरबस इंडिया का स्वागत करने के लिए एक मील का पत्थर है। यह समझौता केवल एक औपचारिक गठबंधन नहीं है, बल्कि वैमानिकी प्रौद्योगिकी में नवाचार एवं उत्कृष्टता और असम में लॉजिस्टिक केंद्र के विकास के लिए एक साझा प्रतिबद्धता है।’’

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर देवेंद्र जलिहाल और एयरबस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेमी मैलार्ड के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस सहयोग के तहत आईआईटी-गुवाहाटी पाठ्यक्रम आयोजित करेगा, छात्रों को जोड़ेगा और आवश्यक बुनियादी ढांचा एवं लॉजिस्टिक मदद प्रदान करेगा। शुरुआती चरण में एयरबस अल्पकालिक पाठ्यक्रमों के लिए ‘एयरबस बियॉन्ड कैटलॉग’ से प्रशिक्षकों, प्रशिक्षण सामग्री और उपकरणों की आपूर्ति करेगी।

एयरबस आईआईटी-गुवाहाटी के शिक्षकों को 'ट्रेन द ट्रेनर' कार्यक्रम संचालित करने में सक्षम बनाएगी। साझेदारी के तहत बाद के चरण में दीर्घकालिक पाठ्यक्रमों को सह-संयोजित करने की योजना है। इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना आईआईटी-गुवाहाटी में असम सरकार और पूर्वोत्तर क्षेत्र की सभी राज्य सरकारों के मार्गदर्शन और निकट समन्वय के साथ की जाएगी।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:49 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.