Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:38 IST, November 21st 2024

देश सेवा का जुनून, सेना में भर्ती की खातिर उमड़ा युवाओं का जनसैलाब; भगदड़ के बाद लाठीचार्ज

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आर्मी भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखा गया है। युवा अलग-अलग राज्यों से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे।

Reported by: Digital Desk

Army Recruitment in Pithoragrah: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आर्मी भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखा गया है। युवा अलग-अलग राज्यों से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे, जिससे यह साबित होता है कि देश की सेवा करने के लिए युवाओं में कितना जोश है।

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती चलने की खबर मिलते ही युवा इस मौके को पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। वे बस, ट्रक, टैक्सी - हर साधन का उपयोग करके वहां पहुंचे। यहां तक कि जब जगह नहीं मिली, तो वे बसों के पीछे का शीशे तोड़कर भी घुस गए।

गेट तोड़कर अंदर घुसे युवा

सेना के देवकटिया मैदान में बुधवार को प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। यहां से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया कि भारी संख्या में युवा गेट तोड़कर अंदर घुसे। ऐसे में हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ीं। इस दौरान भगदड़ भी मच गई। खैर, यह घटना युवाओं के देशभक्ति और सेना में शामिल होने के जुनून को दर्शाती है।

133 पद के लिए 18 हजार से अधिक युवा परीक्षा देने पहुंचे

बता दें कि पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए पहले ही दिन 18 हजार से अधिक युवा परीक्षा देने पहुंचे जो कि एक बड़ी संख्या है। यहां सिर्फ 133 पद उपलब्ध हैं जिसका मतलब यह है कि एक पद के लिए 159 युवा मुकाबला कर रहे हैं। यह युवओं के बीच सेना में शामिल होने के लिए कितनी प्रतिस्पर्धा है इसका स्पष्ट प्रमाण है।  

जानकारी के अनुसार, ज्यादातर युवा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आए थे। इसके अलावा बिहार से भी बड़ी संख्या में युवा शामिल होने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: 'झूठ की उम्र तब तक, जब तक सच का सामना नहीं होता', The Sabarmati Report देखने के बाद बोले CM मोहन

Updated 09:42 IST, November 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.