Download the all-new Republic app:

Published 16:09 IST, October 12th 2024

गजब हो गया! हरिद्वार जेल में रामलीला, दो कैदी बने वानर... माता सीता की खोज के नाम पर हो गए फुर्रर

हरिद्वार जेल से भागने वाले कैदियों के नाम पंकज और राजकुमार हैं। रुड़की निवासी पंकज जुलाई 2023 और यूपी के गोंडा का राजकुमार अगस्त 2024 से जेल में था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


हरिद्वार की जेल से रामलीला के दौरान दो कैदी फरार हुए। | Image: R Bharat

Haridwar News: उत्तराखंड की हरिद्वार जेल में रामलीला के दौरान एक नाटकीय घटना घटी। दशहरा के मौके पर हरिद्वार जेल में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी बीच वानर का किरदार निभा रहे दो कैदी जेल से फरार हो गए। रामलीला कार्यक्रम के लिए 'वानर' (बंदर) की पोशाक पहनकर ही दोनों कैदी मौके का फायदा उठाकर जेल से भाग निकले। हरिद्वार की जेल में घटना का तब पता चला, जब रात करीब 8 बजे कैदियों की गिनती के दौरान दो कैदी गायब पाए गए।

जेल से भागने वाले कैदियों के नाम पंकज और राजकुमार बताया गया है। रुड़की का रहने वाला पंकज जुलाई 2023 से जेल में बंद था। उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला राजकुमार अगस्त 2024 से जेल में था। इनमें से एक कैदी हत्या का आरोपी था और दूसरा अपहरण का आरोपी था। राजकुमार और पंकज कथित तौर पर चारदीवारी फांदकर जेल से भाग गए। जेल अधिकारियों को शुक्रवार रात करीब 8 बजे इस घटना की जानकारी मिली। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों सीढ़ी का इस्तेमाल करके जेल से भागे।

माता सीता की खोज करने निकले थे वानर रूपी कैदी

बताया जाता है कि पिछले तीन सालों से हरिद्वार जेल में नवरात्रि के दौरान हर साल रामलीला का आयोजन होता आ रहा है। इसमें जेल के कैदी किरदार निभाते हैं। पंकज और राजकुमार दोनों भी रामलीला के पात्र थे, जो 'वानर' (बंदर) की भूमिका निभा रहे थे। रामलीला में सीता माता की खोज का अध्याय चल रहा था। दोनों कैदी वानर के किरदार में माता सीता की 'खोज' करने गए थे। हालांकि जेल में चल रही रामलीला में माता सीता तो मिल गईं, लेकिन कैदी वापस नहीं लौटे।

जिला मजिस्ट्रेट ने घोर लापरवाही का मामला बताया

फिलहाल हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट कामेंद्र सिंह ने इसे घोर लापरवाही का मामला बताया और जेल प्रशासन के भीतर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: सिगरेट का धुआं पुलिस के मुंह पर छोड़ा, दिग्विजय के भतीजे की दादागारी

Updated 16:09 IST, October 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.