Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:11 IST, December 31st 2024

BIG BREAKING: जयपुर के ऑक्सीजन प्लांट में हुई गैस लीक, आसपास के इलाकों में फैली तो मचा हड़कंप; VIDEO

राजस्थान के जयपुर में वीकेआई रोड स्थित अजमेरा ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीक हुई है। इस घटना से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरा मच गई है।

Reported by: Rupam Kumari
Jaipur Gas Leakage | Image: ANI

राजस्थान के जयपुर में वीकेआई रोड स्थित अजमेरा ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीक हुई है। इस घटना से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरा मच गई है। प्लांट के टैंक का वाल्व टूटने से गैस लिकेज की घटना हई है। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस, सिविल डिफेंस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। SDRF को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। 

जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर 18 इलाके में मंगलवार को गैस लीकेज के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, अजमेरा गैस प्लांट में गैस लीकेज हुई। ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व खराब होने के बाद गैस लीकेज शुरू हुई। देखते ही देखते इलाके में धुआं फैल गया। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

अजमेरा ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिसाव

रेसक्यू में लगे अधिकारियों ने बताया कि आज शाम 4:08 बजे सूचना मिली कि वीकेआई रोड स्थित अजमेरा ऑक्सीजन प्लांट के टैंक का वाल्व टूटने से कार्बन डाइऑक्साइड का रिसाव हो रहा है। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर देखा तो 200 मीटर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। उप नियंत्रक महोदय नागरिक सुरक्षा जयपुर के निर्देशानुसार टीम ने मुख्य वाल्व को बंद किया तथा कार्बन डाइऑक्साइड का रिसाव बंद किया गया।

गैस के दबाव के कारण टैंकर का वॉल्व टूटा

फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया कि यह घटना अजमेरा गैस संयंत्र में हुई। इस संयंत्र में कार्बन डाईऑक्साइड गैस के भंडारण के लिए दो बड़े टैंकर लगाए गए थे, लेकिन गैस के दबाव के कारण टैंकर का वॉल्व टूट गया जिसके कारण यह घटना हुई। दमकल के दो वाहनों से पानी का छिड़काव कर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया गया।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं 

विश्वकर्मा थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को संयंत्र के एक टैंकर में गैस भरी गई थी। उन्होंने बताया कि टैंकर का वाल्व टूट गया और गैस लीक हो गई जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।  पुलिस की एक टीम दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची और रिसाव को रोकने के लिए संयंत्र के मुख्य वॉल्व को बंद करवाकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। 
 

यह भी पढ़ें: नए साल पर जश्न के लिए निकलने से पहले देखें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

अपडेटेड 21:23 IST, December 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: