Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:24 IST, January 24th 2025

'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया...', जब फारूक अब्दुल्ला दुर्गा मां की भक्ति में हुए लीन तो Video हुआ वायरल

फारूक अब्दुल्ला का भजन गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कटरा में एक कार्यक्रम में अब्दुल्ला तूने मुझे बुलाया भजन गा रहे हैं।

फारूक अब्दुल्ला भक्ति में हुए लीन | Image: Twitter

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Farooq Abdullah Bhajan) हो रही है, जिसमें वो कटरा (Katra) के एक आश्रम में सुपरहिट माता का भजन (Bhajan) गाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, कटरा में ही माता वैष्णों देवी (Vaishno Devi) का मंदिर भी है। जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम "तूने मुझे बुलाया शेरावालिये" भजन गा रहे हैं।

भक्ति कार्यक्रम के दौरान एक गायक और बच्चों के साथ फारूक अब्दुल्ला की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अपनी आध्यात्मिक पेशकश के साथ-साथ अब्दुल्ला ने कटरा में रोपवे निर्माण के विवादास्पद मुद्दे को संबोधित किया और परियोजना के खिलाफ विरोध कर रहे स्थानीय लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

रोपवे निर्माण के विरोध में लोगों का किया समर्थन

अब्दुल्ला ने कटरा में ‘रोपवे’ निर्माण के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों को ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो। उन्होंने कहा, "मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्याएं पैदा हों।"

उन्होंने शहर के हितों पर विचार किए बिना ‘रोपवे’ का निर्माण करने के लिए बोर्ड की आलोचना की। अब्दुल्ला ने कहा, "आपने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता जनता के पास है, सरकार के पास नहीं।"

अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों के पास सरकार बनाने या तोड़ने की शक्ति है और अब अधिकारी उनसे इस बात पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि रोपवे का निर्माण कहां किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections: हरियाणा चुनाव में अपने दावे पर खरे उतरने वाले अनिल विज ने का बड़ा दावा, कहा- दिल्ली में हम अपने बल पर...

अपडेटेड 21:24 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: