Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 09:26 IST, February 13th 2024

LIVE UPDATES/ किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, सीमाएं सील; शंभू बॉर्डर पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

MSP समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच का ऐलान किया।

Reported by: Kiran Rai
दिल्ली के आंदोलन को लेकर पुलिस की तैयारी | Image: PTI, ANI
  • Listen to this article
15:47 IST, February 13th 2024

शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को किसानों ने तोड़ा

Farmer Protest Live: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर को तोड़ा। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

15:07 IST, February 13th 2024

विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती- पंढेर

Kisan Andolan Update: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "लगभग 10,000 लोग यहां शंभू सीमा पर पहुंचे हुए हैं... 

13:26 IST, February 13th 2024

'किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए'- भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

13:04 IST, February 13th 2024

ड्रोन के जरिए किसानों को रोकने की कोशिश!

12:29 IST, February 13th 2024

धारा 144 सीआरपीसी लागू है, शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की अनुमति नहीं- DCP

Farmer Protest Act 144:  हरियाणा के साथ झरोदा सीमा पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा तैनाती पर, डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा-, "शहर में धारा 144 सीआरपीसी लागू है, शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की अनुमति नहीं है। सोशल मीडिया निगरानी भी की गई है। ड्रोन एक प्रभावी उपकरण है सुरक्षा निगरानी के लिए, हम इसका उपयोग करेंगे"

 

12:07 IST, February 13th 2024

किसानों ने क्रॉस किया अंबाला हाईवे

10:55 IST, February 13th 2024

टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और माइक- DCP

Kisan March Update:  झज्जर के डीएसपी शमशेर बहादुर ने कहा- "टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने तैयारी कर ली है। सीसीटीवी कैमरे और माइक लगा दिए गए हैं...पर्याप्त सुरक्षा है...स्थिति के अनुसार कार्रवाई तय की जाएगी..."

10:50 IST, February 13th 2024

शंभू सीमा की ओर बढ़ रहे किसान

10:46 IST, February 13th 2024

केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद

10:43 IST, February 13th 2024

हमने बहुत कड़े इंतजाम किए हैं- दिल्ली ईस्टर्न रेंज के ACP सागर सिंह कलसी

Delhi Chalo Live:  दिल्ली ईस्टर्न रेंज के एडिशनल CP सागर सिंह कलसी ने कहा, "किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को लेकर हमने बहुत कड़े इंतजाम किए हैं... हमारा लक्ष्य है कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोका जाए और ट्रैफिक को लेकर असुविधा ना हो... हमारी पूरी कोशिश है कि हम इस स्थिति से शांतिपूर्ण निपट लेंगे..."

10:36 IST, February 13th 2024

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर रुकी ट्रैफिक की रफ्तार

Gurugram Live: किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर यातायात बाधित है।

09:33 IST, February 13th 2024

किसानों से मोदी सरकार की अपील, दिल्ली न जाएं

Farmer Protest Live:  पंजाब, हरियाणा, यूपी के किसान आज दिल्ली में आ रहे हैं। मोदी सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि वो दिल्ली ना आएं।


 

09:30 IST, February 13th 2024

किसानों का दिल्ली चलो मार्च, नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम

Delhi Traffice Jam: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले आज दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।

09:22 IST, February 13th 2024

किसानों के दिल्ली कूच से पहले CJI से अपील

Farmer's Protest 2024:  किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले किसानों पर उपद्रव पैदा करने और नागरिकों के दैनिक जीवन को परेशान करने का आरोप लगाते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को कहा। .उन्होंने सीजेआई से अदालतों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया कि अदालतों के समक्ष वकीलों की गैर-मौजूदगी के कारण कोई प्रतिकूल आदेश पारित न किया जाए।

अपडेटेड 15:47 IST, February 13th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: