Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:09 IST, January 21st 2025

Farmer Protest: किसानों का दिल्ली कूच फिर हुआ रद्द, अब 26 जनवरी को करेंगे ट्रैक्टर मार्च

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसानों का फिर से शुरू होने वाला दिल्ली कूच फिलहाल टाल दिया गया है। जानें किस वजह से लिया गया फैसला।

Reported by: Rupam Kumari
Farmer Protest | Image: PTI

Farmer Protest: पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा,शंभू बॉर्डर पर पंजाब के किसानों का जत्था अपनी मांगों को लेकर महीनों से आंदोलन पर बैठा है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीते दिनों ऐलान किया था कि 101 किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा। मगर आज शुरू होना वाला दिल्ली चलो मार्च एक बार फिर टला गया है। मगर 26 जनवरी का ट्रैक्टर मार्च तय कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।

किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने घोषणा की थी कि 101 किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली चलो मार्च फिर से शुरू करेगा ताकि सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके। मगर केंद्र सरकार से बातचीत का न्योता मिलने के बाद मंगलवार से शुरू होना वाल दिल्ली कूच रद्द कर दिया गया है। 

किसानों का दिल्ली कूच रद्द

किसान नेता पंधेर ने बताया कि सरकार के साथ चर्चा करने के लिए दो किसान मोर्चा (एसकेएम और केकेएम) और समय देने का फैसला किया है। यही वजह है कि 21 जनवरी शुरू होना दिल्ली कूच को 26 जनवरी तक स्थगित करने का फैसला किया है। पंधेर ने सरकार अपील की है वह जल्द से जल्द नई दिल्ली में बैठक बुलाए और किसानों की समस्या का समाधान करें।

26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च

वहीं, हरियाणा की अलग-अलग खापों की चुनी हुई कमेटी ने एक बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया कि आंदोलन को एकसूत्र में बांधने के लिए 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। खापों की ओर से ऐलान किया गया है कि मांगे पूरी नहीं होने पर 14 फरवरी के बाद पूरे देश में बड़ा आंदोलन होगा। केंद्र सरकार समय रहते किसानों की प्रस्तावित मांगें पूरी करें।

आमरण अनशन पर बैठा नया जत्था

किसान नेता ने बताया अपनी मांगों को लेकर एक नया 'जत्था' हरियाणा की सीमा पर आमरण अनशन पर बैठा है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब की तरफ खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हरियाणा पुलिस ने सीमा के अपने हिस्से पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसने पहले ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। 


 यह भी पढ़ें: अयोध्या के अमावा मंदिर में उपलब्ध कराया जा रहा भक्तों को निःशुल्क भोजन

अपडेटेड 08:36 IST, January 21st 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: