Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:34 IST, November 18th 2024

Delhi AQI: गैस चैंबर बनी राजधानी, खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, GRAP 4 से मिलेगी राहत?

GRAP 4 Restriction in Delhi: राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है, जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।

Reported by: Digital Desk
दिल्ली में AQI 450 पार | Image: PTI

GRAP 4 Restriction in Delhi: राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है, जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 के पार पहुंच गया है, जिससे दिल्ली गैस चैंबर जैसी स्थिति का सामना कर रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया है। इसके तहत कई कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आएगी और जनता को राहत मिलेगी। 

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से लगातार बिगड़ते हालात के बीच GRAP 4 लागू होने जा रहा है। CAQM ने सोमवार, 18 नवंबर सुबह 8 बजे से ग्रैप 4 के तहत पाबंदियां लागू करने का आदेश जारी कर दिया। (GRAP 4 Restriction in Delhi ) इसके साथ ही दिल्ली-NCR में लगी पाबंदियां और सख्त हो जाएंगी। बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लग जाएगी। साथ ही राजधानी में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूल बंद होंगे।

स्कूलों को लेकर CM आतिशी का बड़ा फैसला?

CAQM द्वारा ग्रैप 4 लागू करने का आदेश जारी करने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया। CM आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "कल से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद कर दी जाएंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।"

GRAP 4 के तहत और क्या क्या पाबंदियां लगेंगी?

  • दिल्ली में ट्रक यातायात की एंट्री पर रोक लग जाएगी। हालांकि इस दौरान जरूरी वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर भी दी जाएगी। इस दौरान सभी एलएनजी सीएनजी/इलेक्ट्रिक/बीएस- VI डीजल ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी। 
  • ईवी/सीएनजी/बीएस- VI डीजल के अलावा, दिल्ली के बाहर पंजीकृत एलसीवी को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। हालांकि इस दौरान भी आवश्यक वस्तुओं या आवश्यक सेवाएं देने वाले वाहनों को छूट मिलेगी।  
  • दिल्ली में पंजीकृत बीएस- IV और उससे नीचे के डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहनों और भारी माल वाहनों के चलने पर सख्त प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।  
  • हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं समेत सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रोक रहेगी। 
  • आदेश में सलाह दी गई है कि दिल्ली-NCR के अंतर्गत आने वाली सरकारें सार्वजनिक, नगरपालिका और प्राइवेट दफ्तरों को 50% क्षमता पर काम करने और बाकी को घर से काम करने की अनुमति देने पर फैसला लें। 
  • केंद्र सरकार को केंद्रीय कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देने पर फैसला करने को कहा गया है। 
  • इस दौरान राज्य सरकारें स्कूल-कॉलेज बंद करने, गैर-जरूरी व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित करने का भी निर्णय ले सकती हैं। 
  • इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकार चाहें तो ऑड ईवन नियम भी लागू कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: झारखंड के जामताड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

Updated 08:12 IST, November 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.