Download the all-new Republic app:

Published 23:21 IST, October 20th 2024

दिल्ली बम धमाका मामले में खालिस्तानी कनेक्शन आया सामने, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट से खुलासा

Delhi CRPF School Bomb Blast: दिल्ली बम धमाका मामले में पाकिस्तानी टेलीग्राम चैनलों पर खालिस्तानी कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


दिल्ली के प्रशांत विहार में हुए धमाके में खालिस्तानी कनेक्शन का पाकिस्तानी टेलीग्राम चैनल ने किया दावा। | Image: ANI

Delhi CRPF School Bomb Blast: दिल्ली के रोहिणी में 20 अक्टूबर की सुबह हुए धामके को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के बाद देर रात पाकिस्तान से चलने वाली टेलीग्राम चैनलों पर बम धमाकों के पीछे खालिस्तानी आतंकियों के हाथ होने का दावा। हालांकि, इसकी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है। वहीं इस धमाके पर केंद्र सरकार की भी नजर बनी हुई है।   

दिल्ली के रोहिणी में आज सुबह हुए बम ब्लास्ट की जांच एजेंसियां तेजी से कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से चलने वाले कुछ टेलिग्राम चैनल पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीछे खालिस्तान ऑपरेटिव्स का हाथ होने का दावा किया है। सबसे पहले टेलीग्राम चैनल Justice League India पर CCTV डालकर बम धमाके का दावा किया गया। उसके बाद इस मैसेज को पाकिस्तान से चैनल वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया।

ISIS समर्थित टेलीग्राम चैनलों पर खालिस्तानी कनेक्शन का दावा

ये वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जिसमें ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की TRF की अपडेट्स शेयर की जाती है। ISI द्वारा संचालित कश्मीर जिहाद से जुड़े टेलिग्राम चैनलों पर दिल्ली बम ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने का इशारा किया गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके पीछे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ISI का ही रोल है और इस बम ब्लास्ट से खालिस्तान का एंगल जोड़कर खालिस्तान उग्रवाद को हवा देने की कोशिश की जा रही हैं। फिलहाल इन तमाम दावों को Propoganda की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि धमाके की जांच की जा रही है। अभी तक इसमें कोई गिरफ्तार नहीं हुई है और न ही किसी संगठन का नाम सामने आया है। एजेंसियां इन सभी मैसेज की बारीकी से जांच भी कर रही है।

घटनास्थल पर वायर और सफेद पाउडर भी मिले...

शुरुआती जानकारी के अनुसार मौके से कुछ वायर मिले, पर उनका इस्तेमाल बम में हुआ या पहले से वहां पड़े हुए थे, इसकी जांच जारी है। सफेद रंग का पाउडर बिखरा मिला, जिससे लगता है लो इंटेंसिटी का एक्सप्लोसिव हो सकता है, जो हाइली फ्लेमेबल होता है। वहीं सड़क के दूसरी तरफ जहां एक्सप्लोसिव के कण आए होंगे, उनको जमीन से रिकवर किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एलस्प्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में ये क्रूड बम लग रहा है यानी कच्चा बम।

विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि वे विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। एक स्थानीय ने बताया, “सुबह करीब 7.30 बजे हमने बहुत तेज आवाज सुनी। हमें लगा कि पास में ही कोई एलपीजी सिलेंडर फट गया है। हमने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं।”

इसे भी पढ़ें: BREAKING: J&K के सोनमर्ग में आतंकियों का हमला, सात मजदूरों की मौत, CM उमर ने जताया दुख

Updated 23:43 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.