पब्लिश्ड 21:16 IST, November 6th 2024
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है AQI
दिल्ली में बुधवार शाम चार बजे दर्ज 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 दर्ज किया गया। यह मंगलवार को दर्ज एक्यूआई 373, सोमवार को 381 और रविवार को दर्ज एक्यूआई 382 से कम है।
- भारत
- 3 min read
Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को मामूली सुधार दर्ज किया गया लेकिन अब भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम चार बजे दर्ज 24 घंटे का औसत एक्यूआई 352 दर्ज किया गया। यह मंगलवार को दर्ज एक्यूआई 373, सोमवार को 381 और रविवार को दर्ज एक्यूआई 382 से कम है।
राजस्थान के इस शहर की हवा सबसे खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में तीसरे स्थान पर है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर की आबोहवा 396 एक्यूआई के साथ देश में सबसे खराब है। इसके बाद राजस्थान का ही श्री गंगानगर है जहां पर एक्यूआई 369 दर्ज किया गया।
दिल्ली में तैनात होगी 58 नई टीमें
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की औद्योगिक इकाइयों की निगरानी और उनसे पर्यावरण नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए 58 निरीक्षण दल गठित करने की घोषणा की।
राय ने एक बयान में कहा, ‘‘ये 58 निरीक्षण दल पर्यावरण नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से औद्योगिक इकाइयों की जांच करेंगे और पर्यावरण विभाग को रिपोर्ट सौपेंगे। ये दल किसी भी तरह के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत हैं।”
मंत्री के अनुसार, दिल्ली में औद्योगिक परिचालन से होने वाले प्रदूषण को कम करने के प्रयासों के तहत 1,901 औद्योगिक इकाइयों ने पहले ही पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का उपयोग करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि शेष इकाइयों को केवल स्वीकृत ईंधन का उपयोग करना होगा और पर्यावरण मानकों का अनुपालन न करने पर उनपर जुर्माना लगाया जाएगा।
कहां कितना है AQI?
दिल्ली के पांच निगरानी केंद्रों बवाना (403), जहांगीरपुरी (419), मुंडका (417), एनएसआईटी द्वारका (440) और वजीरपुर (420) में बुधवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार को 13 निगरानी केंद्रों ने 400 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन के समय शहर में ‘स्मॉग’ की मोटी परत छाई रही जबकि रात के समय शहर में धुंध छाने की संभावना है।
एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
इस बीच दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत था। मौसम विभाग ने सुबह के समय हल्का कोहरा और 12 नवंबर तक धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 21:16 IST, November 6th 2024