पब्लिश्ड 15:37 IST, November 6th 2024
BIG BREAKING: दिल्ली के मीरा बाग में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ 8-9 राउंड फायरिंग के बाद दहशत, हमलावर फरार
BIG BREAKING: दिल्ली के मीरा बाग में दिनदहाड़े फायरिंग की खबर सामने आ रही है। राज मंदिर नाम के आउट लेट बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं हैं।
- भारत
- 3 min read
जतिन शर्मा/ साहिल भांबरी
BIG BREAKING: दिल्ली के मीरा बाग में दिनदहाड़े फायरिंग की खबर सामने आ रही है। राज मंदिर नाम के आउट लेट बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 8-9 राउंड फायरिंग की गई। घटना दोपहर 2:35 बजे की बताई जा रही है।
आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक शॉप पर फायरिंग हुई है। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी है। जानकारी के मुताबिक, वसूली मांगने के लिए ये फायरिंग की गई है। हाल में गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नन्दू ने राज इस शॉप के मालिक को बसूली की धमकी दी थी। जिस शॉप पर फायरिंग हुई उसकी पैन इंडिया शॉप्स और शॉपिंग बाजार आउटलेट है।कपिल सागवान उर्फ नन्दू गैंगस्टर लॉरेंस का एलाइन्स गैंग है। नन्दू इस समय USA में मौजूद है। पुलिस सभी एंग्ल्स पर जांच में जुट गई है।
राज मंदिर आउटलेट के मालिक को दी गई थी 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन की धमकी- सूत्र
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग की तरफ से कल राज मंदिर आउटलेट के मालिक को 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन कॉल आई थी पुलिस ने इस मामले में कल पश्चिम विहार वेस्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज 2:30 बजे के आसपास तीन बदमाश आते हैं और फायरिंग करके फरार हो जाते हैं।
नांगलोई में अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
दिल्ली में रंगदारी के लिए गोलीबारी की यह कोई पहली बारदात नहीं है। इससे पहसे बीते सोमवार को ही नांगलोई इलाके में अज्ञात बदमाशों ने प्लाईवुड की दुकान पर अंधाधुंध आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाकर एक पर्ची छोड़ी है। प्लाईवुड की दुकान पर हुई इस फायरिंग में इस बार भी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा (Ankesh Lakda) का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक बदमाश मौके पर एक पर्ची छोड़कर गए हैं। जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। बदमाशों द्वारा छोड़ी गई इस पर्ची पर गैंगस्टर अंकेश लकड़ा का नाम लिखा है। कुछ दिन पहले भी नांगलोई इलाके में मिठाई की दुकान पर हवाई फायरिंग की गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में दो शूटर्स हरिओम और जतिन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों शूटर्स को रंगदारी के लिए तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा ने आदेश दिया था।
अलीपुर में भी फायरिंग
नांगलोई जैसी ही घटना उत्तर बाहरी दिल्ली के अलीपुर में भी सामने आई है। यहां भी अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की है। पूरा मामला अलीपुर के बूढ़पुर का है। जहां प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई है। इस घटना को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
अपडेटेड 17:13 IST, November 6th 2024