Published 14:30 IST, September 18th 2024
पहले पार्टी, फिर मुंडेर पर बैठ मोबाइल में बिजी...नाले में गिरा; बर्थडे पर आया मौत का बुलावा- VIDEO
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 32 साल के एक युवक की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई।
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 32 साल के एक युवक की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वो नाले की दीवार पर बैठा था और मोबाइल पर कुछ देख रहा था। संतुलन बिगड़ने से वो निगम के खुले गोकलपुर नाले में गिर गया। मृतक की पहचान हरीश बैंसला के रूप में हुई है। जिस दिन हरीश की मौत हुई, उसका जन्मदिन था।
घटना वाली रात ही हरीश ने दोस्तों संग बर्थडे की पार्टी की थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने हरीश को नाले से निकाला और जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शनिवार रात दोस्तों के साथ की पार्टी
हरीश बैंसला अपने परिवार के साथ गांवड़ी में रहता था। परिवार में माता-पिता, पत्नी व बच्चे हैं। वह खजूरी थाने में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) में ऑपरेटर था। परिवार ने बताया कि रविवार को हरीश का जन्मदिन था। शनिवार रात को उसने दोस्तों के साथ पार्टी की थी।
नाले की दीवार पर बैठा था
वह रविवार सुबह करीब छह बजे घर के पास गोकलपुर नाले की दीवार पर अकेला बैठा था। अचानक से उसका संतुलन बिगड़ा और वह नाले में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
वीडियो में तड़पता दिख रहा हरीश
वीडियो में देखा जा सकता है कि हरीश नाले की दीवार पर बैठा है। वो मोबइल में कुछ देख रहा है। उसने सपोर्ट के लिए हाथ पीछा किया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वो शायद भूल गया था कि वो नाले की दीवार पर बैठा है। जैसे ही उसने हाथ पीछे किए उसका संतुलन बिगड़ गया और नाले में गिर गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाले में गिरने के बाद काफी देर तक बचने के लिए वो हाथ-पैर मार रहा है।
Updated 14:30 IST, September 18th 2024