Download the all-new Republic app:

Published 16:01 IST, August 26th 2024

ISKCON Temple में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, दिल्ली में BJP नेता बांसुरी स्वराज ने भी की पूजा

ISKCON Temple में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है, इस खास अवसर पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने भी पूजा अर्चना की।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


बांसुरी स्वराज ने इस्कॉन मंदिर में पूजा की | Image: ANI

Bansuri Swaraj in ISKCON Temple: दिल्ली में ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है, इस खास अवसर पर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने भी यहां पूजा अर्चना की। मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। 

बांसुरी स्वराज ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की और देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। इस्कॉन मंदिर का यह उत्सव हर साल भव्य रूप से मनाया जाता है, जिसमें भक्तों के साथ बड़ी हस्तियां भी शामिल होती हैं।

कुमार विश्वास ने बृज की रज में लगाई लोट

वहीं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने बृज की रज में लोट लगाई। रमण रेती में लोट लगाते हुए कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुमार के साथ पुंडरीक गोस्वामी भी नजर आ रहे हैं।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके कृष्ण भक्ति में डूबे डॉक्टर कुमार विश्वास गोकुल महावन के रमणरेती आश्रम पहुंचे और यहां के पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुमार विश्वास ने रमण रेती पर लेटते हुए दिखाई दिए। रेत पर लेटते समय उनका फोन जमीन पर गिर गया तो उन्होंने कहा कि कन्हैया से डायरेक्ट संपर्क है। राधा रमण लाल की जय।

कान्हा की लीलाएं करती हैं आर्षित- कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा कि रमण रेति की रज में लेटकर मेरे अंदर कृष्ण भक्ति की अलौकिक ज्योति जल रही है। इस रज में कान्हा की लीलाएं मुझे अपनी ओर आकर्षित करती हैं। भुवन मोहन कन्हैया ने इसी रज में खेल कर अपना बचपन जिया है आज मैंने भी उसी पावन मिट्टी में लेटकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं।

कुमार विश्वास ने वृंदावन में बांके बिहारी के किए दर्शन

कुमार विश्वास ने वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए और कान्हा का आशीर्वाद लिया। मंदिर में बांके बिहारी को देखकर कुमार कभी भावुक हुए तो कभी मुस्करा दिए। भुवन मोहन कन्हैया की छवि ही इतनी प्यारी है कोई भी इसमें आकर डूब जाए। फिर कुमार तो कवि हृदय हैं जो इन दिनों वृंदावन में ही 'अपने-अपने श्याम' के जरिए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का गान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut के किसानों पर दिए विवादित बयान से BJP ने किया किनारा

मथुरा में 'कन्हैया-कन्हैया' गाना गाया

कुमार विश्वास 24 अगस्त को कान्हा की जन्मभूमि मथुरा पहुंचे तो फिर खुद को 'कन्हैया-कन्हैया' गाने से नहीं रोक सके। जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के बाद कुमार ने लोगों के साथ मिलकर 'कन्हैया-कन्हैया' की पुकार लगाई और सभी की कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया।

यह भी पढ़ें : 'मैं BJP में नहीं जाऊंगा...' दुष्यंत चौटाला के बयान पर खट्टर बोले- 'उन्हें किसने बुलाया?'

Updated 17:35 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.