Published 16:03 IST, December 24th 2024
Delhi: वीडियो बनाने वाले सावधान! सिगरेट पीते हुए हथियार लहराकर VIDEO बनाना पड़ा भारी, नांगलोई में 4 गिरफ्तार
दिल्ली आउटर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर वीडियो बनाने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ ही 2 हथियार सप्लाय करने वालों को भी धरदबोचा।
- भारत
- 3 min read
साहिल भांबरी की रिपोर्ट
DELHI CRIME: सोशल मीडिया पर असली हथियार दिखाकर वीडियो बनाने वालों को सावधान होने की जरूरत है क्योंकि हथियार दिखाकर रील बनाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहती है और तुरंत एक्शन लेकर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाता है। राजधानी दिल्ली से ऐसी ही खबर सामने आई है, दिल्ली आउटर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर वीडियो बनाने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ ही 2 हथियार सप्लाय करने वालों को भी धरदबोचा। पुलिस ने इनके पास से पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
नांगलोई थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि कुछ लड़के इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो अपलोड कर रहे हैं। जांच के दौरान इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक कर 2 आरोपियों नाम- मानव और अनुराग को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरा आरोपी करण अभी फरार है।
हथियार दिखाकर बनाई थी रील
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर 2 हथियार सप्लायर, राघव और गुलशन को भी पकड़ा गया। जांच में पता चला कि राघव पर पहले से ही 25 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने अब तक 50 सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की है, जिनमें पाया गया कि कई अकाउंट्स पर हथियारों के साथ वीडियो और स्लोगन अपलोड किए गए थे। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है और हथियारों के स्रोत का पता लगा रही है। दिल्ली आउटर डीसीपी ने इसी कार्रवाई की पुष्टि की है।
समाज पर पड़ता है बुरा असर
आज सोशल मीडिया के जमाने में यूजर रोजाना रील, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बनाने में जुटा है लेकिन ज्यादा फॉलोअर्स वाले लोगों और आम यूजर को भी यह मालूम होना चाहिए की समाज के लोगों पर इन वीडियो का क्या असर पड़ता है, क्या वो जो वीडियो डाल रहे हैं वो कानूनी रूप से सही भी है या नहीं? कुछ लोग अपना रूतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड कर देते है। जिससे समाज पर बुरा असर पड़ता है। युवा ऐसी फोटो को देखकर यही करने की चाह भी रखते है। जिससे वे अपराध की दलदल में फंस जाते हैं।
पुलिस को दे सकते है सूचना
लेकिन इंटरनेट पर ऐसा करने वाले लोगों पर अब पुलिस का पूरा ध्यान है। इंटरनेट पर इन दिनों हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ लोग तो कई-कई हथियारों के साथ अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का काम करते है। जो कि बिल्कुल गैरकानूनी है। पुलिस लगातार अपील करती है कि अगर कोई हथियार के साथ इंटरनेट मीडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करते हुए दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
हथियार लाइसेंसी हो तो भी वीडियो डालना गैरकानूनी
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो या फोटो डालने पर भले ही हथियार लाइसेंसी हो लेकिन उनका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैरकानूनी है। ऐसा करना लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन और असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। ऐसा करने वालों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किया जाएगा और मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated 16:55 IST, December 24th 2024