Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:34 IST, September 18th 2024

Delhi Building Collapse: ताजपोशी से पहले एक्शन में आतिशी,करोल बाग हादसे पर अधिकारियों को दिए निर्देश

दिल्ली के मध्य क्षेत्र स्थित बापा नगर में दो मंजिला एक मकान बुधवार सुबह ढह गया, जिससे 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhi Minister Atishi | Image: PTI

दिल्ली के मध्य क्षेत्र स्थित बापा नगर में दो मंजिला एक मकान बुधवार सुबह ढह गया, जिससे 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मकान ढहने के बाद इसके मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा, ''12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अभी भी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।''

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, बापा नगर इलाके में सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। डीसीपी वर्धन ने बताया कि इमारत पुरानी थी और प्रसाद नगर के बापा नगर में एक आवासीय इलाके की संकरी गलियों में स्थित थी।

रेस्क्यू में लगी NDRF टीम

उन्होंने कहा, ''हम राहत एवं बचाव अभियान के लिए भारी मशीनें या क्रेन अंदर नहीं ले जा सकते, लेकिन अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव कार्य कर रही हैं।'' दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारियों को इलाके में रहने वाले लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''यदि इस घटना में कोई घायल हुआ है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं।'' उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर मैंने दिल्ली के महापौर से भी बात की है।

आतिशी ने कहा, ''इस साल बहुत बारिश हुई है। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और नगर निगम को बताएं। सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।''

यह भी पढ़ें: BREAKING: बीजेपी ने J&K उपाध्‍यक्ष पवन खजूरिया को किया पार्टी से सस्पेंड

 

अपडेटेड 14:34 IST, September 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: