Download the all-new Republic app:

Published 12:33 IST, August 26th 2024

दिल्‍ली में दर्दनाक सड़क हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा; 3 की मौत

दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां के शास्‍त्री पार्क इलाके में डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने रौंद डाला।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


अज्ञात वाहन की टक्कर | Image: pexels

दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां के शास्‍त्री पार्क इलाके में डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने रौंद डाला। घटना सुबह सुबह 6 बजे के आसपास की है। जानकारी  के मुताबिक तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पांचों लोग बेघर थे। हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से भाग गया। शास्त्री पार्क थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतकों व घायलों का नाम व सही उम्र पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी

अधिकारी ने बताया कि शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में धारा 281,106,125A के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी जानने की कोशिश की, लेकिन कोई भी ट्रक का नंबर नहीं बता सका। पुलिस ने बताया कि घायलों के सेहत में सुधार होने पर उनसे भी हादसे के बारे में जानकारी ली जाएगी. उनका नाम-पता जानने की कोशिश की जाएगी।

शवों का कराया जाएगा पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद घरवालों की पता चलते ही शवों को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।
 

Updated 13:23 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.