Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:19 IST, December 19th 2024

प्रताप सारंगी के सिर में कई टांके, मुकेश राजपूत हो गए थे बेहोश, RML अस्पताल ने दिया हेल्थ अपडेट

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने BJP सांसदों के साथ संसद परिसर में धक्का-मुक्की की है। जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं

Reported by: Digital Desk
RML अस्पताल ने दिया प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का हेल्थ अपडेट | Image: ANI

संसद परिसर में सिर फुटव्वल पर बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार बढ़ गया है। शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया है। इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। BJP सांसदों से धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में FIR दर्ज कराई है।

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी सांसदों के साथ संसद परिसर में धक्का-मुक्की की है। जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों सांसदों को गंभीर हालात में राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। दोनों सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की और राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों ने अस्पताल जाकर घायल सांसदों का हाल जाना।

राजनाथ सिंह ने RML अस्पताल में घायल BJP सांसद प्रताप सारंगी से की मुलाकात (PC-ANI)

प्रताप सारंगी के सिर में आए टांके

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती सांसदों की स्थित के बार में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों नेताओं के सिर में चोट लगी है और उन्हें ICU में रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रताप सारंगी जब अस्पताल आए तो भारी ब्लीडिंग हो रही थी। उनके माथे में गहरा घाव होने के कारण कई टांके लगाने पड़े है। 

मुकेश राजपूत हो गए थे बेहोश

चिकित्सा अधीक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि 'सांसदों के कुछ टेस्ट किए जाएंगे। दोनों के सिर में चोट लगने के कारण ICU में भर्ती कराया गया था। दोनों सासंदों को हेड इंजरी हुई थी। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे, लेकिन अभी वे होश में हैं। उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है।' उन्होंने कहा कि राजपूत का ब्लड प्रेशर भी हाई हो गया था। 

मुकेश राजपूत की जांच करते हुए डॉक्टर (PC-ANI)

राहुल के खिलाफ शिकायत

  • BNS की धारा 115- जानबूझकर चोट पहुंचाना
  • BNS की धारा 121- सरकारी कामकाज में बाधा
  • BNS की धारा 125- किसी की जान को खतरे में डालना 
  • BNS की धारा 117- गंभीर चोट का मामला
  • BNS की धारा 151- काम रोकने के लिए हमला

कैसे अखाड़ा बना संसद भवन परिसर?

दरअसल, अंबेडकर मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सांसद मकर द्वार पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। बीजेपी पहले से प्रदर्शन कर रही थी। आचानक विपक्षी नेता भी पूरे लाव-लश्कर के साथ वहां पहुंच गए। कांग्रेस के नेता इस रास्ते से संसद में दाखिल होना चाहते थे जिसका बीजेपी ने विरोध किया। आरोप है कि इस बीच राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया। जिससे वो बगल में खड़े बीजेपी के सीनियर नेता प्रताप सारंगी पर जा गिरे। इसके बाद संसद परिसर मानों दंगल का आखाड़ा बन गया। 

ये भी पढ़ें: अंबेडकर विवाद में कूदीं मायावती, कहा-बाबा साहब के अनुयायी ना भूलेंगे, जैसे कांग्रेस के कुकृत्यों…

Updated 21:49 IST, December 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.