Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:16 IST, December 19th 2024

हेजलवुड चोट के कारण भारत के खिलाफ श्रृंखला के बचे मैचों से बाहर होने से निराश

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी चोट के समय से काफी निराश हैं क्योंकि गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे मैच के दौरान दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव के कारण वह भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए।

Josh Hazlewood bowls a delivery as Yashasvi Jaiswal waits at the non-striker's end on the third day of the first cricket test between Australia and India in Perth | Image: AP Photo

जोश हेजलवुड अपनी चोट के समय से काफी निराश हैं क्योंकि गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे मैच के दौरान दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव के कारण वह भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए।

हेजलवुड मांसपेशियों के खिंचाव के कारण एडिलेड में दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वह इस ताजा चोट से काफी निराश हैं।

उन्होंने सेवनन्यूज से कहा, ‘‘यह बहुत निराशाजनक है। तीसरे टेस्ट से पहले सब ठीक था। अगर यह फिर से मांसपेशियों में खिंचाव होता तो मैं समझ सकता था। लेकिन यह अचानक से पिंडली में आया खिंचाव है। ’’ हेजलवुड ने कहा, ‘‘यह फिर से समय की बात है क्योंकि इतने बड़े मुकाबलों से बाहर होना निराशाजनक है। ’’

तैंतीस साल के हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में महज एक ओवर डालने के बाद स्कैन के लिए भेजा गया जबकि खेल से पहले अभ्यास में उन्हें पिंडली में चोट लगी थी। यह मांसपेशियों में खिंचाव था लेकिन इसके इतने गंभीर होने की उम्मीद है कि वह अपने बचे हुए घरेलू टेस्ट सत्र में नहीं खेल पायेंगे।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर गतिरोध खत्म, भारत और पाकिस्तान अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेंगे


 

Updated 20:16 IST, December 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.