Published 21:02 IST, December 19th 2024
VIRAL VIDEO: मुंबई लोकल ट्रेन में न्यूड होकर घुसा शख्स, महिला कोच में मच गई चीख-पुकार और फिर...
मुंबई लोकल ट्रेन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक बिना कपड़ों के अचानक ट्रेन के अंदर दाखिल हो गया। इसके बाद वह ट्रेन के डिब्बे में टहलने लगा।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read
Mumbai Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक बिना कपड़ों के अचानक ट्रेन के अंदर (Man Entered Naked in Train) दाखिल हो गया। इसके बाद वह ट्रेन के डिब्बे में टहलने लगा। उसे अचानक महिला कोच में इस तरह देख हड़कंप मच गया। महिलाओं ने उस शख्स को देख गुस्से में चिल्लाना शुरू किया। इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जाहिर है कि आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने से नहीं कतराते। कई बार इनकी हरकतें लोगों को असहज महसूस करा देती हैं। इसी तरह की एक घटना मुंबई की लाइफलाइन कहलाने वाली लोकल ट्रेन में हुई जिसने हर किसी को चौंका दिया।
शख्स को बिना कपड़े देख मची चीख-पुकार
दरअसल हुआ यूं कि मध्य रेलवे की एसी लोकल ट्रेन के वुमन कोच में एक शख्स पूरी तरह से नग्न हालत में घुस गया। इसके बाद कोच में सवार महिलाएं शख्स को निर्वस्त्र अवस्था में देख हैरान-परेशान हो गईं। उन्होंने उस शख्स को तुंरत बाहर जाने को कहा। लेकिन वो वहां से टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद महिलाओं ने उसके विरोध में जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और टीसी को बुलाया। शोर मचने की आवाज सुनकर जब टीसी कोच में पहुंचा तो उसके भी होश उड़ गए। टीसी ने अगले स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही तुरंत उस शख्स को बाहर धकेल दिया।
कहां की है घटना?
ये घटना सोमवार शाम 4 बजकर 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी में पता चला है कि ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से कल्याण जा रही थी। इस पूरी घटना का वीडियो कोच में सवार कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
शख्स पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। हालांकि कुछ लोगों की प्रतिक्रिया आलोचना करने वालों से अलग है। कमेंट सेक्शन में लोग ‘सनकी’ युवक की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने 'युवक को मेंटल बताया।' दूसरे यूजर ने कहा, 'जब कोई लड़की मेट्रो में घूमती है तो कोई कुछ नहीं बोलता। अब जब एक आदमी गया है तो हो हल्ला।' एक और यूजर ने सवाल पूछते हुए कहा, 'वह प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंच गया, रेलवे पुलिस कहां थी?' वहीं कुछ अन्य ने कहा कि वह मेंटली चैलेंज्ड है।
यह भी पढ़ें: संसद में धक्काकांड पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं- यह शर्मनाक है, अब इनकी हिंसा संसद तक पहुंच गई
Updated 21:02 IST, December 19th 2024