Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:38 IST, November 22nd 2024

Air Pollution: दिल्ली में स्थिति गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में... कई जगह AQI 400 पार; ठड़क भी बढ़ी

कई दिनों के बाद बृहस्पतिवार को यानी कल,दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है।

Reported by: Digital Desk
दिल्ली वायु प्रदूषण | Image: PTI

Delhi Air Pollution : देश और दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति में बृहस्पतिवार को थोड़ा सुधार देखने को मिला। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है। वहीं अगर आज (शुक्रवार) को दिल्ली के कुछ इलाकों के AQI के बारे में बात कि जाए तो आनंद विहार में AQI 408, बवाना में 409, जहांगीरपुरी में 424 और शादीपुर में AQI 401 दर्ज किया गया है।

कांउंसिल ऑन एनर्जी, इन्वायरमेंट एंड वाटर की प्रोग्राम हेड प्रियंका सिंह ने कहा, पराली जलाने का सत्र करीब-करीब खत्म होने के कारण आने वाले दिनों में दिल्ली में इसके कारण वायु गुणवत्ता प्रभावित होने में कमी आएगी। हालांकि इसी के साथ दिल्ली में ठंड का आगाज भी हो गया है और रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास आ गया है। 

केंद्र सरकार के दफ्तरों का बदलेगा समय

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपने दफ्तरों में कार्य समय अलग-अलग करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कर्मियों को निजी वाहन के बदले कार पूल करने या सार्वजनिक वाहनों से दफ्तर आने का सुझाव दिया गया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस बारे में आदेश दिया है। इसमें कहा गया है, केंद्रीय मंत्रालय, विभाग, संगठन अपनी जरूरतों के अनुसार कर्मियों के आने-जाने का समय निर्धारित कर सकते हैं, लेकिन काम  प्रभावित न हो। कुछ कार्यालयों को 9 से 5:30 और बाकि कुछ जगह 10 से 6:30 बजे तक ऑफिस खोलने का सुझाव दिया गया है। 

हवा कितनी साफ और प्रदूषित ? 

आपको बता दें कि वायु प्रदूषण पर प्रतिदिन नजर रखने के लिए निगरानी सेंटर्स बनाए गए हैं। ये सेंटर्स वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की रीडिंग के जरिए आंकड़े बताते हैं। इसके साथ ही जहरीली हवा से जोखिम कम करने के बारे में जानकारी दी जाती है।  लोगों को 0-500 के पैमाने के आधार पर बताया जाता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है, जिसका मानव स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी केस में SC ने मुस्लिम पक्ष को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Updated 14:43 IST, November 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.