Published 17:25 IST, September 16th 2024
कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
अरविंद केजरीवाल कल उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। कल सुबह 11 विधायक दल की बैठक होगी।
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। अब केजरीवाल ने मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वी.के सक्सेना से मुलाकात करने का समय मांगा है। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।
मंगलवार सुबह 11 बजे होने वाली इस विधायक दल की बैठक में दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुना जा सकता है। सोमवार को दिल्ली में नए सीएम को लेकर तेज होती चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर बैठक हुई। बैठक में AAP नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा मौजूद रहे। बैठक में अगले सीएम के नाम को लेकर चर्चाएं होने की अटकलें लगाई जा रही है।
'विधायक दल की बैठक में होगा फैसला'
रविवार को इस्तीफे की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भी साफ कर दिया था कि जब तक दिल्ली जनता उन्हें क्लीन चिट नहीं देगी वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री बनेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं। उन्होंने ये साफ किया था कि मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे कोई तीसरा नेता ही सीएम बनेगा और विधायक दल की बैठक में अगले सीएम पर फैसला होगा। अब विधाक दल की बैठक मंगलवार को होने जा रही है।
जनता से मांगा ईमानदारी का प्रमाणपत्र
आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देंगे और दिल्ली में जल्दी चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा था कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों में AAP विधायकों की एक बैठक बुलाएंगे और पार्टी का एक नेता मुख्यमंत्री का पदभार संभालेगा।
Updated 17:44 IST, September 16th 2024