Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:18 IST, January 24th 2025

REPUBLIC DAY: परेड देखने जाना चाहते हैं तो नो टेंशन, दिल्ली मेट्रो ने शुरू की खास सेवा, इस दिन सुबह इतने बजे चलेगी Metro

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं और अंतिम समय में किसी असुविधा से बचने के लिए सुबह जल्दी मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें।

Reported by: Nidhi Mudgill
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं | Image: ANI

Delhi Metro Services Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने खास तैयारी की है, राजधानी दिल्ली में होने वाली बड़े इवेंट को लेकर दिल्ली मेट्रो हमेशा तैयार रहती है, दिल्ली का दिल कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को यानी रविवार की सुबह 3 बजे से ही अपनी सेवाएं शुरू करेगी। यह जानकारी DMCR ने अपने ऑफिशियल पेस पर दी है।

पोस्ट में DMRC ने लिखा- सभी मेट्रो लाइनों पर सुबह 6 बजे तक, 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। इसके बाद दिनभर मेट्रो अपनी नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी। दिल्ली मेट्रो ने गणतंत्र दिवस पर परेड देखने जाने वालों के लिए ये खास सुविधा दी है। ताकी लोग आराम से परेड देखने पहुंच सके।

26 जनवरी पर मेट्रो का उठाएं लाभ

DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुबह की मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं ताकि अंतिम समय में किसी असुविधा से बचा जा सके। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड और समारोह देखने के लिए यह कदम यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बचने के लिए सुबह जल्दी मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें।

कभी सोती नहीं है दिल्ली मेट्रो

क्या आपको पता है दिल्ली में आखिरी मेट्रो रात को करीब 11:35 के आसपास मिलती है और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। लेकिनपब्लिक के लिए बंद होने और फिर से शुरुआत के बीच करीब 6 घंटे भी मेट्रो लगातार चलती रहती है, इस दौरान पटरियों की चेकिंग आदि का काम चलता रहता है।

देश की सबसे पहली मेट्रो रेल कोलकाता में चली थी। वहीं, 15 साल पुरानी दिल्ली मेट्रो देश की पहली मॉर्डन मेट्रो परियोजना है। जिसकी तर्ज पर भारत के दूसरे शहरों में मेट्रो चलाई जा रही हैं। राजधानी में दिल्ली मेट्रो को दिल्ला का दिल भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : रिपब्लिक रिपोर्टर को धमकी देने पर भड़के पूनावाला, कहा- सरेआम मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश, AAP को बताया आपराधिक अराजक पार्टी

अपडेटेड 19:18 IST, January 24th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: