Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:02 IST, August 12th 2024

खतरा ! हिमाचल प्रदेश के नाहन में भारी बारिश, मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर; प्रशासन अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के नाहन से एक खतरा बढ़ने की खबर आ रही है, दरअसल भारी बारिश के बाद मारकंडा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर | Image: ANI

Water level of Markanda river increased: हिमाचल प्रदेश के नाहन से एक खतरा बढ़ने की खबर आ रही है, दरअसल भारी बारिश के बाद मारकंडा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। फिलहाल प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय निवासियों को नदी के आसपास के इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। बारिश का सिलसिला जारी रहने से और लगातार जलस्तर बढ़ने से आप पास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी जा सकता है। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

बाढ़ से सड़कें और नेशनल हाईवे बंद

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खबरों में बताया जा रहा है कि 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं और 5 नेशनल हाईवे से संपर्क टूट चुका है। कई स्थानों पर गाड़ियां बाढ़ में बह गईं हैं और कुछ स्थानों से शव मिलने की भी खबरें आ रही हैं। कई लोग अभी भी लापता हैं।

बह गई 11 लोगों से भरी गाड़ी, मिले 4 शव

हिमाचल प्रदेश और पंजाब बॉर्डर से भी एक घटना सामने आई है जिसमें, जेजों खड्ड में बाढ़ के तेज बहाव में 11 लोगों से भरी एक गाड़ी बह गई। रेस्क्यू टीम ने 4 शव बरामद किए हैं। इसी तरह पूरे हिमाचल भर से खबरें सामने आ रही हैं। जहां कहीं बाढ़ से रास्तों का संपर्क टूट गया है, तो कहीं शव मिल रहे हैं।

ऊना में तीन शव मिले, एक बच्चा लापता

ऊना जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ से कई क्षेत्रों में तबाही की खबर आ रही है, वहीं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए SDM जतिन लाल ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आज जिले में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। अब तक 3 शव बरामद किए गए हैं और एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली है। राहत कार्यों के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। 

SDM जतिन लाल ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि प्रवासी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और उनके भोजन-पानी की व्यवस्था की जाए। पूरा प्रशासन राहत कार्यों में सक्रिय रूप से जुटा हुआ है। सरकार लोगों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।' प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

यह भी पढ़ें :हांफती जिंदगी, तैरती गाड़ियां और मौत का कोहराम...पहाड़ से जमीन और रेगिस्‍तान तक बरिश से हाहाकार

यह भी पढ़ें :ALERT ! हिमाचल में NH से टूटे संपर्क, 250 से ज्यादा रोड बंद.. गाड़ियां बहीं, मिल रहे शव; कई लापता

अपडेटेड 12:50 IST, August 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: