पब्लिश्ड 21:34 IST, January 24th 2025
राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बेटे ने खुद को गोली मार ली
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने शुक्रवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
- इंडिया न्यूज़़
- 1 min read
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने शुक्रवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वर्ली के सेंचुरी म्हाडा कॉलोनी में दोपहर करीब एक बजे हर्ष मस्के (20) ने अपने पिता की सरकारी पिस्तौल से खुद को सिर में गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
अधिकारी ने कहा, “उनके पिता संतोष मस्के विशेष सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं और राकांपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के सुरक्षा दल का हिस्सा हैं। हर्ष ने बाथरूम में खुद को गोली मार ली और उसके परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'
एनएम जोशी मार्ग थाने के अधिकारी ने बताया, “मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के तहत पिस्तौल जब्त कर ली गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की छानबीन जारी है।'
अपडेटेड 21:34 IST, January 24th 2025