Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:16 IST, September 1st 2024

त्रिपुरा में बांग्लादेश के सात घुसपैठिये गिरफ्तार, दो भारतीयों पर मदद करने का संदेह

बिना वैध दस्तावेजों के त्रिपुरा में घुसे पांच बांग्लादेशियों और रोहिंग्या समुदाय के दो लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य के दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।

बांग्लादेश के सात घुसपैठिये गिरफ्तार | Image: @BSF_Tripura

बिना वैध दस्तावेजों के त्रिपुरा में घुसे पांच बांग्लादेशियों और रोहिंग्या समुदाय के दो लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य के दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों ने शुक्रवार को अगरतला स्टेशन से दो लोगों को हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश में कॉक्स बाजार रोहिंग्या शिविर में रह रहे थे।

अगरतला जीआरपी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने कहा, ‘‘रमजान अली और आजिदा बेगम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की। दोनों की ट्रेन से कोलकाता जाने की योजना थी।’’

एक अन्य घटना में शनिवार को धलाई जिले में पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों और दो संदिग्ध भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया गया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार बांग्लादेशी पड़ोसी देश के मौलवीबाजार और सिलहेट जिले के निवासी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसे। दो भारतीयों पर घुसपैठ में उनकी मदद करने का संदेह है।’’

ये भी पढ़ेंः BREAKING: बंगाल के फिर बवाल! मध्यमग्राम में नाबालिग से छेड़छाड़, भीड़ ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:16 IST, September 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.