Published 13:22 IST, December 23rd 2024
दुबई से 13 करोड़ की घड़ी खरीदकर ला रहे थे राजस्थान के पति-पत्नी, गुजरात में हुए गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि महिला का पति जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था तब उसे गिरफ्तार किया गया।
- भारत
- 2 min read
Dubai Smuggling Watch: राजस्थान के एक दंपति को गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल ये पति-पत्नी शुक्रवार (20 दिसंबर) को दुबई से करीब 13 करोड़ रुपयों के मूल्य की दो घड़ियों की स्मग्लिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दुबई से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलग-अलग पहुंचे एक महिला और एक पुरुष के पास से Richard Mille और Audemars Piguet Royal Oak कंपनी की महंगी घड़ियां जब्त की गईं। इन घड़ियों की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसी घड़ियां ज्यादातर अरबपतियों और मशहूर हस्तियों जैसे बॉलीवुड एक्टर या फिर क्रिकेटर्स के पास देखी जाती हैं, इस दंपति के पास से बरामद की गईं।
हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि दंपति के दुबई से लौटने पर उन दोनों में से एक के हाथ में उस घड़ी को देखा था। जब अधिकारियों ने महिला से इस घड़ी के बारे में पूछा तो पहले तो उसने कहा कि यह घड़ी उसके पति ने उसे गिफ्ट में दी है। जब पुलिस अधिकारियों ने महिला से उसके पति के ठिकाने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह दुबई से एक दूसरी उड़ान से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि महिला का पति जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था तब उसे गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने मांगा घड़ी का बिल तो फंसा दंपति
दरअसल पति-पत्नी ने पकड़े जाने के बाद दावा किया कि ये घड़ी उन्हीं की है और इसकी कीमत लगभग एक हजार रुपये है। इसके बाद जब अधिकारियों ने दंपति से उन घड़ियों का बिल मांगा तो उनके पास कोई बिल नहीं मिला इसके बाद अधिकारियों ने उनके सामान की तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान दंपति के पास से उन घड़ियों को रखने का केस मिला।
दंपति ने स्वीकार किया कि वो स्मग्लिंग कर रहे थे
इसके बाद अधिकारियों ने जब सख्ती से इस दंपति के साथ पूछताछ की तो ये टूट गए और महिला के पति ने घड़ी की स्मग्लिंग की बात को स्वीकार कर लिया। अपराध स्वीकार करने के बाद अधिकारियों ने दंपति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरु की। पूछताछ के दौरान इस दंपति ने अधिकारियों को बताया कि ये राजस्थान में प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन्ही घड़ियों को दुबई से अहमदाबाद लाने के लिए उन्हें दुबई बुलाया गया था।
Updated 13:22 IST, December 23rd 2024