Download the all-new Republic app:

Published 09:53 IST, August 29th 2024

शादी का झांसा देकर IT प्रोफेशनल का शोषण, 85 लाख रुपए भी हड़पे; जांच में लगी पुणे पुलिस

पुलिस शिकायत के अनुसार आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ रेप, मारपीट के साथ-साथ लाखों रुपए हड़प लिए गए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Representative | Image: Shutterstock

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ हैवानियत और बदलापुर में स्‍कूली बच्चों के यौन उत्‍पीड़न का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि पुणे में आईटी प्रोफेशनल युवती संग यौन शोषण का मामला सामने आ गया है। यहां शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया गया और उससे लाखों रुपए हड़प लिए गए। पीड़िता की शिकायत के बाद जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस शिकायत के अनुसार आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ रेप, मारपीट के साथ-साथ लाखों रुपए हड़प लिए गए। पीड़िता ने पुणे के विमान नगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। FIR के अनुसार पुणे के विमान नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव पर दरिंदगी का आरोप लगाया गया है। आदित्य मार्केटिंग कंपनी वेवजेन का मालिक हैं। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि आदित्य ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

85 लाख रुपये हड़प लिए

जांच अधिकारी ने बताया कि एफआईआर में पीड़िता ने कहना है कि आदित्य श्रीवास्तव ने शादी के वादे के साथ उसे फुसलाया, फिर उससे 85 लाख रुपये तक की रकम हड़प ली। उसके साथ बार-बार बलात्कार किया और मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसकी कई बार ऐसी पिटाई की कि वो मरने के कगार पर पहुंच गई।

पीड़िता ने यह भी बताया कि स्थानीय बदमाशों और अराजक तत्वों के साथ दोस्ती के कारण आदित्य ने उसके परिवार को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आदित्य ने भी पीड़िता से वादा कर दूसरी महिला से शादी कर ली और कई महीनों तक पीड़िता को इस बात से पूरी तरह से अंधेरे में रखा। जब पीड़िता को आदित्य के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा।

पीड़िता ने पुणे और महाराष्ट्र में महिला उत्थान संगठनों के सहयोग से आखिरकार विमान नगर पुलिस स्टेशन में आदित्य श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने का साहस जुटाया। अब पुलिस मामले आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता कांड में कोई और? डॉक्‍टर की लाश के पास कैसे पहुंचे ये 3 शख्‍स, जानकर कहेंगे कुछ तो गड़बड़ है

Updated 09:53 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.