Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:41 IST, January 3rd 2025

हिमाचल के चंबा में होटल प्रबंधक की हत्या, दो पुलिसकर्मी निलंबित

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक होटल प्रबंधक की हत्या करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चंबा में होटल प्रबंधक की हत्या | Image: Representational

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक होटल प्रबंधक की हत्या करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान अनूप कुमार और अमित कुमार के रूप में की गई है, जो चंबा जिले में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित की पहचान होटल प्रबंधक राजिंदर कुमार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना नए साल की पूर्व संध्या पर हुई, जब तीन पुलिसकर्मी नववर्ष का जश्न मनाने के लिए चंबा के बनीखेत स्थित एक होटल में गए थे और उनमें से दो पुलिसकर्मियों की राजिंदर एवं सचिन नाम के एक होटल कर्मचारी के साथ हाथापाई हो गई थी।

इस हाथापाई के दौरान राजिंदर कुमार, अनूप और सचिन ऊंचाई पर बनी होटल की पार्किंग से नीचे गिर गए और घायल हो गए। अनूप और सचिन की हड्डियां टूट गईं तथा राजिंदर कुमार की मौत हो गई।

घटना के बाद राजिंदर के परिवार के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ घंटों के लिए अवरुद्ध कर दिया जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने उन्हें इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन रोका गया।

एसपी ने बताया कि दो आरोपी पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी चंबा में तैनात थे और उन्हें ड्यूटी के लिए डलहौजी भेजा गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी ड्यूटी से लौटते समय वे उस होटल में चले गए, जहां यह घटना हुई। हमने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है, जिसमें हम देख सकते हैं कि हाथापाई हुई थी।’’

उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ेंः Delhi LG ऑफिस ने किया 'आप' का भंडाफोड़, कहा- ‘अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया था 23 मंदिर तोड़ने का आदेश’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:41 IST, January 3rd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: