पब्लिश्ड 17:43 IST, January 1st 2025
Lawrence Bishnoi: विदेश में छुपे दुश्मनों का करेगा सफाया, बिश्नोई ने नए साल पर बनाया बड़ा प्लान; शूटरों की करेगा भर्ती!
जरायम की दुनिया में अपना सिक्का जमाए रखने के लिए लॉरेंस बिश्नोई जूनियर ब्रिगेड खड़ी करना चाहता है। सूत्रों के अनुसार गैंग में नए शूटरों की भर्ती हो रही है।
- भारत
- 4 min read
(जतिन शर्मा)
Lawrence Bishnoi Gang: 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी में 12 बजे, तो हर कोई नए साल के जश्न में डूब गया। हर किसी ने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। वहीं, जेल में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी नए साल का टारगेट सेट कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस नए साल में अपने गैंग की एक जूनियर ब्रिगेड खड़ी करना चाहता है।
दरअसल, जरायम की दुनिया में अपना सिक्का जमाए रखने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के लिए जूनियर ब्रिगेड खड़ी करना मजबूरी हो गई है। क्योंकि उसके गैंग के ज्यादातर सदस्य या तो जेल में हैं या विदेशों में है। इसके अलावा बिश्नोई गैंग पर सुरक्षा एजेंसियों की तीखी नजर है। लिहाजा वो अब अपनी जूनियर ब्रिगेड बनाकर नए लड़कों को अपने गैंग में भर्ती करना चाहता है। इसके अलावा खबर है कि बिश्नोई गैंग की कमान अनमोल बिश्नोई और वीरेंद्र प्रताप राणा उर्फ काला राणा उर्फ टाइगर के छोटे भाई सूर्या प्रताप राणा उर्फ नोनी को सौंपना चाहता है।
रोहित गोदारा पर रिक्रूटमेंट की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई अपनी जूनियर ब्रिगेड को मजबूत करने और गैंग से मुखबिरों को दूर रखने के लिए नए लड़कों की भर्ती कर रहा है। जूनियर ब्रिगेड में शूटरों की भर्ती का जिम्मा विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा को सौंपने का प्लान है। रोहित गोदारा अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है। रोहित के नेटवर्क का फायदा उठाकर ऐसे लड़कों को गैंग में शामिल करने का प्लान है जिनके मंसूबे बेहद खौफनाक हों।
1000 शूटर का टारगेट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग में करीब 700 शूटर हैं। लॉरेंस बिश्नोई चाहता है कि उसके गैंग में शूटरों की संख्या एक हजार के पार जो जाए। गैंगस्टर को ऐसे बदमाशों की जरूरत है जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो और उनको विदेश भी भेजा जा सके। जिससे विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर टारगेट किया जा सके। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने ना सिर्फ कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लो के घर पर फायरिंग की थी, बल्कि ड्रग्स के कारोबार में शामिल सुनील यादव की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या कर दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई ने बनाई हिटलिस्ट
गैंगस्टर कौशल चौधरी और लॉरेंस बिश्नोई के बीच 36 का आंकड़ा है। दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं। खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई ने 2025 की हिटलिस्ट में भी गैंगस्टर कौशल चौधरी को पहले नंबर पर रखा है। आरोप है कि कौशल चौधरी ने जेल में बंद रहने के दौरान ही अपने शूटरों के जरिए विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत सिंह के कहने पर करवाई थी।
हिटलिस्ट में सलमान खान भी
सूत्रों के मुताबिक इस साल लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में दूसरे नंबर पर अभिनेता सलमान खान हैं। लॉरेंस बिश्नोई कई बार खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है और उनके घर पर फायरिंग हुई में भी नाम आया था। 2024 में हरदीप सिंह निज्जर के बाद कुछ खालिस्तानी आतंकियों को भी लॉरेंस बिश्नोई इस साल ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रहा है। उसकी हिटलिस्ट में कुछ ऐसे लोग भी है जो डी कंपनी के मददगार हैं। बिश्नोई ने अपनी हिटलिस्ट में कुछ ऐसे पंजाबी सिंगरों को जगह दी है जो किसी ना किसी तरह बम्बिया गैंग की मदद करते हैं।
गोल्डी बराड़ का फंडिंग का जिम्मा
लॉरेंस बिश्नोई ने 2025 में अपने गैंग की फंडिंग का जिम्मा गैंगस्टर गोल्डी बरार को सौंपा है। गोल्डी के जरिए ही सट्टा चलाने वालों और शराब कारोबारियों समेत हवाला ऑपरेटर, बुकी और प्रॉपर्टी डीलर समेत कई लोगों से करोड़ों की वसूली करने का टारगेट है। वसूली के पैसों से गैंग के लोगों की कानूनी लड़ाई और अत्याधुनिक हथियारों को खरीदा जाएगा।
अत्याधुनिक हथियार और हैंड ग्रेनेड
वारदातों को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी मोडस ऑपरेंडी भी बदल दी है। अब लॉरेंस गैंग दहशत फैलाने के लिए अपने शिकार के घर या दफ्तर के बाहर फायरिंग करने की जगह ज्यादातर हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करेगा और इसका ट्रेलर 2024 के आखिर में दिखा ही चुका है।
अपडेटेड 17:43 IST, January 1st 2025