Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:00 IST, January 6th 2025

Baba Siddique Murder: अनुज थापन सुसाइड का बदला लेने के लिए हुई बाबा सिद्धीकी कि हत्या? 4590 पन्नों की चार्जशीट हुई दाखिल

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हत्या की तीन प्रमुख वजह जिक्र किया है। पुलिस ने तीन वजहों का आधार शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को बनाया है और 210 गवाहों के बयान लिए।

Reported by: Digital Desk
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल | Image: PTI/Social Media

Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सोमवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपपत्र (Chargesheet) दाखिल कर दिया है। 4590 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और 2 फरार आरोपियों समेत 26 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल बनाने और अपना दबदबा बनाने के लिए बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी। अनमोल बिश्नोई के अलावा, अन्य फरार आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

हत्या की तीन वजहें

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हत्या की तीन प्रमुख वजह का जिक्र किया है। पुलिस ने तीन वजहों का आधार शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को बनाया है। चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने 210 गवाहों के बयान का सहारा लिया है।

  1. सलमान खान से करीबी
  2. अनुज थापन की आत्महत्या का बदला 
  3. बिश्नोई गैंग का दबदबा और खौफ बढ़ाना

कौन था अनुज थापन?

14 अप्रैल, 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। पुलिस ने इस मामले में गुजरात से शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने विक्की गुप्ता और सागर पाल को हथियार देने के लिए पंजाब से सोनू कुमार चंदर बिश्नोई और अनुज थापन गिरफ्तार किया था। अनुज थापन ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तब आरोप लगे थे कि अनुज ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि पुलिस कस्टडी में टॉर्चर के चलते उसकी मौत हुई है। 

बेटे के दफ्तर के बाहर हत्या

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्तूबर, 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस हत्याकांड की क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस जांच कर रही है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत केस चलेगा। जबकि तीन आरोपी शुभम रामेश्वर लोनकर, जीशान मोहम्मद अख्तर और अनमोल बिश्नोई अभी पुलिस की गिरफ्तार से बार हैं। 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षाबलों की गाड़ी को IED से उड़ाया, 9 जवानों के शहीद होने की खबर

अपडेटेड 16:19 IST, January 6th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: