Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:53 IST, November 11th 2024

स्नैपचैट से साजिश! लॉरेंस नहीं ये है बाबा सिद्धीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, UP STF ने सुलझाई गुत्थी

Delhi News: पूर्व में गिरफ्तार किया गया शूटर धर्मराज कश्यप और मुख्य शूटर शिवा एक ही गांव के रहने वाले हैं। अनमोल बिश्नोई से बातचीत स्नैपचैट के माध्यम से हुई थी

Reported by: Digital Desk
स्नैपचैट से साजिश! लॉरेंस नहीं ये है बाबा सिद्धीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड | Image: Republic

Baba Siddiqui Murder story: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश STF को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी STF ने मुख्य शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा समेत 5 आरोपियों को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है। अदालत ने सभी आरोपियों को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यूपी STF चीफ अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हत्या की साजिश स्नैपचैट (Snapchat) पर रची गई थी।

अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिव है। यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिव, अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। STF को आरोपियों के नेपाल भागने के सूचना प्राप्त मिली थी। जिससे बाद UP STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को गिरप्तार किया।

अनमोल बिश्नोई ने स्नैपचैट पर दिया आदेश

अमिताभ यश के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार किया गया शूटर धर्मराज कश्यप और शिवा एक ही गांव के रहने वाले हैं। इन दोनों की बात लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से महाराष्ट्र निवासी शुभम लोनकर ने कराई थी। शुभम लोनकर स्क्रैप की दुकान करता था। उसने ही सबसे पहले इनसे कॉन्टैक्ट किया था। अनमोल बिश्नोई ने स्नैपचैट के माध्यम से शिवा से बात कर बाबा सिद्दीकी की हत्या का प्लान बना था। शुभम लोनकर और जालंधर के रहने वाले यासीन अख्तर ने हमलावरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और असलहे मुहैया कराए थे। बाबा सिद्दीकी की लोकेशन भी इन लोगों ने ही शूटरों को उपलब्ध कराई थी। 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर शिवकुमार और उन्य आरोपी (PC-ANI)

नेपाल भागने की थी कोशिश

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और चार अन्य आरोपियों को अदालत ने सोमवार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को शूटर शिवकुमार और उसके चार साथियों को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया था। 4 अन्य आरोपियों अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार

बतादें, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में विधायक और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्दीकी के सीने पर दो गोलियां लगीं और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: Manipur में CRPF का बड़ा एक्शन, 11 कुकी उग्रवादियों को किया मार गिराया; दो जवान भी घायल

Updated 20:02 IST, November 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.