पब्लिश्ड 11:59 IST, December 16th 2024
अतुल के मना करने पर भी क्यों 80 हजार मेंटेनेंस मांगती रही निकिता? खुल गया 60 लाख के फ्लैट का राज!
Nikita Singhania: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में एक नई बात सामने आई है। निकिता द्वारा मांगे गए 80 हजार के मेंटेनेंस का राज खुल गया है।
- भारत
- 2 min read
Nikita Singhania: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी (Atul Subhash Suicide Case) मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। निकिता समेत उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच, इस मामले में एक और नई बात पता चली है। 80 हजार रुपये की मेंटेनेंस की मांग के पीछे का राज खुल गया है।
बता दें कि जौनपुर फैमिली कोर्ट में निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष का केस चल रहा है। दरअसल, निकिता ने मेंटेनेंस के रूप में 80 हजार रुपये मांगे थे लेकिन अतुल ने मना कर दिया था। उन्होंने कोर्ट में कहा था कि जब निकिता खुद अच्छा-खासा कमाती है तो उसे इतने पैसे क्यों दिए जाए।
अतुल सुभाष केस में क्या है 80 हजार मेंटेनेंस का माजरा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट से सामने आई दस्तावेजों में मामले से जुड़ी कई डिटेल्स पता लगी हैं। उसके मुताबिक, जब अतुल ने मेंटेनेंस का खर्चा देने से मना कर दिया था, तब निकिता ने कोर्ट में कहा था कि उसने जौनपुर में 60 लाख रुपये का एक फ्लैट लिया है जिसकी हर महीने किस्त जाती है। किस्त में ही उसकी सारी सैलरी उड़ जाती है, ऐसे में उसे महीने का खर्च निकालना मुश्किल हो जाता है।
कितना कमाती है निकिता सिंघानिया?
अतुल सुभाष ने सुसाइड करने से पहले डेढ़ मिनट का एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके घरवालों पर तरह-तरह के आरोप लगाए। अतुल ने दावा किया कि उसके ससुरवालों ने उनपर 9 फर्जी केस करवाए थे और उनसे पैसे ऐंठने के तरीके निकालते रहते थे। पहले निकिता ने भत्ते के तौर पर उनसे तीन करोड़ रुपये मांगे। वह हर महीने 40 हजार रुपये गुजारा भत्ता मांगती।
बता दें कि हर महीने 40 हजार मांगने वाली निकिता की सैलरी खुद अच्छी-खासी है। वो एसेंचर इंडिया में सीनियर एआई इंजीनियरिंग कंसल्टेंट की नौकरी कर रही है। एसेंचर इंडिया के सैलरी मानकों को देखा जाए तो ये औसत 11-16 लाख रुपये सालाना हो सकती है। हालांकि, अभी तक निकिता की सैलरी की पुष्टि नहीं की जा सकती लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि वो अपनी नौकरी से अच्छा-खासा कमा लेती होगी।
ये भी पढे़ंः अतुल सुभाष से हर महीने 40 हजार मांगने वाली निकिता खुद कितना कमाती थी? सैलरी जान लगेगा झटका!
अपडेटेड 11:59 IST, December 16th 2024