Published 17:22 IST, October 17th 2024
'सबसे पहले तो...' हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कर दिया खुलाया, ये होगा नई सरकार का एजेंडा
नायब सिंह सैनी को पंचकूला में आयोजित समारोह में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया।
Haryana CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि समानता, सुशासन और गरीब कल्याण उनकी सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर रहेंगे। सैनी को पंचकूला में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं और राजग के अनेक नेताओं ने भाग लिया।
नायब सिंह सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले तो, हरियाणा के निरंतर विकास के लिए दिए गए जनादेश के लिए मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों का हृदय से आभार।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘प्रेरणादायी नेतृत्व’ के लिए आभार व्यक्त किया।
सैनी ने कहा, ‘‘पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार आई भाजपा सरकार सुशासन, समानता और गरीब कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी।’’ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सैनी को यहां दशहरा मैदान में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सैनी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Updated 17:22 IST, October 17th 2024