पब्लिश्ड 15:47 IST, January 6th 2025
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी को IED से उड़ाया, 9 जवानों के शहीद होने की खबर
Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने DRG जावान के काफिले पर हमला किया। IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद हो गए हैं।
- भारत
- 2 min read
Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने DRG जावान के काफिले पर हमला किया। IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद हो गए हैं। ADG ने इस घटना की पुष्टि की है। बीजापुर में नक्सलियों ने डीआरजी जवान के काफिले की गाड़ी पर आईईडी से हमला किया, जिसमें दंतेवाड़ा के आठ डीआरजी जवानों और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। बस्तर के आईजी के अनुसार, वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।
यह विस्फोट बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर हुआ। बस्तर के IG ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।"
शनिवार को सुरक्षाबलों और सेना के बीच हुआ मुठभेड़
बीते शनिवार की शाम को छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा के पास दक्षिण अबूझमाड़ के जंगली इलाके में शाम करीब 6 बजे शुरू हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस और सेना की ओर से माओवादी विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम पर गोलीबारी हुई, जिसके बाद घमासान हुआ। इस अभियान में चार जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) शामिल हैं, जो माओवादी खतरे से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं... छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।"
जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी: डिप्टी सीएम अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है... यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा..."
इसे भी पढ़ें: HMPV VIRUS: कर्नाटक में 2 केस मिलने के बाद हड़कंप, एक्शन में CM सिद्धारमैया; बताया- बीमारी से बचने के लिए क्या कर रही सरकार
अपडेटेड 16:54 IST, January 6th 2025