Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:18 IST, May 7th 2024

CBSE के बाद ICSE भी टॉपर्स की लिस्ट नहीं करेगा जारी, इस वजह से लिया गया फैसला

CBSE के बाद ICSE भी अब टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं करेगा। बोर्ड स्कूलों को केवल सभी विष्यों के मार्क्स भेजेगा, जिसके आधार पर स्कूल में रैंक निकाला जा सकेगा।

Reported by: Kanak Kumari Jha
CISE भी बोर्ड रिजल्ट में टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं करेगा | Image: PTI

काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (CISCE Board) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 6 मई को जारी कर दिया। हालांकि, खास बात ये है कि CISCE बोर्ड ने इस बार टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की है। ठीक इसी तरह से CBSE बोर्ड ने भी रिजल्ट तो जारी कर दिया लेकिन टॉपरों की लिस्ट नहीं निकाली।

इसे लेकर CISCE बोर्ड के मुख्य सचिव जोसेफ इमैनुएल ने कहा, "साल 2024 से बोर्ड एग्जाम के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।" हालांकि, सभी स्कूल अपने स्तर पर रैंक जरुर तय कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स के फायदे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

स्टूडेंट्स पर नहीं पड़ेगा दबाव

बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि बच्चे बिना किसी दबाव के अच्छे से पढ़ाई कर सकें और परीक्षा दे सकें। कुछ बच्चों पर उनके घर वाले भी टॉप करने का दबाव बनाते हैं, बच्चों को खुद में भी लगता है कि इससे आगे निकलना है, टॉप करना है। ऐसे में उनके ऊपर एक दबाव सा बन जाता है।

 स्कूलों को सभी विषयों के मार्क्स भेजेगा बोर्ड

मामले में रांची सहोदय ग्रुप के कोषाध्यक्ष सह फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूलों को भी बच्चों को रैंक के दबाव से मुक्त करना चाहिए। CISCE बोर्ड ने फैसला लेने के बाद स्कूलों को नोटिस भी भेजा है। नोटिस के अनुसार अब बोर्ड इन स्कूलों को विषयों के मार्क्स भेजेगा। मार्क्स के आधार पर सभी स्कूल बच्चों का रैंक तय कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: एक्टर शेखर सुमन ने थामा BJP का दामन, पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव

Updated 12:18 IST, May 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.